झुंझुनूं : वसुंधरा राजे समर्थक मंच के प्रदेश प्रमुख महामंत्री सीपी जोशी की ताजपोशी मे हुए शामिल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : राजस्थान भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की ताजपोशी आज जयपुर में की गई। इस अवसर पर वसुंधरा राजे समर्थक मंच के प्रदेश प्रमुख महामंत्री महेश बसावतिया भी इस ऐतिहासिक आयोजन के गवाह बने। अपने उद्बोधन में सीपी जोशी ने इशारों में ही कहा कि चेहरे नहीं योजनाओं को लेकर पोस्टरों में प्रचार होना चाहिए। उनके व्यक्तित्व का परिचय इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि मेरी जयकार के नारे भविष्य में न लगाएं । महेश बसावतिया ने कहा कि निश्चित रूप जो गुटबाजी का आभास भाजपा संगठन में था उसके एक जुटता दिखाई दी और संकल्प लिया गया कि कांग्रेस की जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने में जमीनी स्तर पर काम करने का प्रण लिया। इस अवसर पर बसावतिया ने अलवर सांसद बालकनाथ से भी शिष्टाचार भेट की। उनके साथ रामचन्द्र पटोंदा, महेश‌ जीनगर आदि भी साथ थे ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget