झुंझुनूं : थाना कोतवाली पर सीएलजी, शांति समिति मीटिंग का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : आगामी रामनवमी त्यौंहार के मध्यनजर जिला कलेक्टर झुंझुनूं लक्ष्मण सिंह कुडी IAS की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा IPS व अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक डा० तेजपाल सिंह RPS., एसडीएम झुन्झुनूं सुप्रिया RAS वृताधिकारी झुंझुनूं शहर शंकरलाल छाबा RPS आयुक्त नगर परिषद झुंझुनूं, तहसीलदार झुंझुनूं महेन्द्र मूंड व थानाधिकारी कोतवाली सुरेन्द्र सिंह देगड़ा पु.नि द्वारा आज 28 मार्च 2023 को पुलिस थाना कोतवाली झुंझुनूं पर सीएलजी सदस्यों, शांति समिति के सदस्यों, हिन्दु व मुस्लिम समुदायों के गणमान्य लोगो की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में उपस्थित समस्त सदस्यों को झुन्झुनू शहर मे शांति एवं सौहार्द बनाये रखने व सद्भावना पुर्वक रहने एवं अवांछनीय व्यक्तियों को चिन्हित कर सूचना उपल्बध करवाने एवं सोशल मिडिया पर धार्मिक दुषप्रचार करने वाले असमाजिक तत्वो पर निगरानी रखने तथा समय पर पुलिस को सूचना देने हेतु अपील की गई। रामनवमी त्यौंहार पर निकाले जाने वाले जुलुस (शोभा यात्रा) के दौरान सामप्रदायिक सदभाव रखने की अपील की गई व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो की पालना करने बाबत हिदायत दी गई।

अयोजित मिंटीग में जयराम जांगिड अध्यक्ष राम अखाडा झुन्झुनूं विजय सैनी रामजन्म समिती सचिव खादिम खौखर, कमलकांत शर्मा, विशंभर पूनिया, बन्दु खां, देवकीनंदन, आनन्द टीबडा, अब्दुल रहमान, आत्माराम टिबडेवाल, सदीम अली, माजिद हुसैन, सावित्री सैनी, रवि लांबा, डा. भावना शर्मा, सुनिल मोरवाल, एडवोकेट अविनाश शर्मा, सुरेश कुमार सैनी , मोहनलाल पुरोहित, पवन पुजारी सहित 70-80 गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget