झुंझुनूं : रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान, चिड़ावा: ग्राम नरहड़ में हुआ “अमृत जलम” कलश यात्रा के चौथे दिन का समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : अमृत जलम कलश यात्रा के चौथे दिन रथ गांव भैरूगढ़ में ग्रामीणों ने कलश यात्रा का स्वागत किया और महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए कलश का पूजन कर कलश में गांव से वर्षा का शुद्ध जल मिलाकर कलश सिर पर उठाकर यात्रा प्रारम्भ की और वहां से रथ गोविंदपुरा, जाखड़ा, घुमन सर, मालीगाँव, बुडानिया और नरहड़ पहुंचा जंहा ग्रामीणों ने कलश का स्वागत किया और महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाकर अपने अपने गांव के वर्षा जल संग्रहण कुंड से वर्षा के शुद्ध जल को कलश में डालकर यात्रा में भाग लिया।

कायर्क्रम के मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि पर्यावरणविद् बीरबल सिँह चौहान, विशिष्ट अतिथि संस्थान के जल संसाधन एवं ग्रामीण विकास समन्वयक संसाधन संजय शर्मा, कृषि समन्वयक शुबेन्द्र भट्ट, उपस्थित थे। संजय शर्मा ने बताया कि सभी को कलश यात्रा का महत्व समझते हुए पानी व पर्यावरण सँरक्षण में अपना योगदान दें क्योकि इस यात्रा का मुख्य उदेश्य समाज को वषार्जल एंव भूजल के प्रबंधन के तरीकों की जानकारी देना देना है साथ ही इन चार दिनों की कलश यात्रा का उद्देश्य बताया।

बताया कि 22 मार्च को अमृत जलम कलश यात्रा का प्रारंभ अक्षय प्रतिष्ठान, चिड़ावा से 55 गांव के ग्रामीण महिला एवं पुरुषों द्वारा कलश यात्रा शुरू कर किया जाएगा उसके बाद डालमिया खेलकूद परिसर में मुख्य अतिथि द्वारा तुलसी के पौधे में इन 55 गाँवों का वर्षा जल अर्पित कर कलश यात्रा का समापन किया जाएगा। पर्यावरणविद् बीरबल सिँह चौहान ने सभी को पर्यावरण सरँक्षण व जल बचाने के प्रति जागरूक रहने के लिए अपने विचार व्यक्त किए। सभी गाँवों के ग्रामीणों की तरफ से संस्थानकर्मियों का माल्यार्पण कर, साफा व शाॅल ओढाकर स्वागत व आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सभी गांवों के ग्राम विकास समिति के सदस्य एंव संस्थान के अनिल शर्मा, सूरजभान रायला, रविन भैडा़, राकेश महला, अनिल सैनी, बलवान सिहँ, नरेश कुमार आलड़िया, अजय बलवदा उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget