झुंझुनूं : विश्व वानिकी दिवस 2023 मनाया गया,आक्सीजन जन आंदोलन एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान के तहत आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुर्जरों की ढाणी बलारां में विश्व वानिकी दिवस मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : विश्व वानिकी दिवस 2023 मनाया गया आक्सीजन जन आंदोलन एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान के तहत आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुर्जरों की ढाणी बलारां में विश्व वानिकी दिवस मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मांगीलाल गुर्जर अध्यापक सुभाष गुर्जर वृक्षामित्र श्रवण कुमार जाखड़ देवी लाल सैनी मोनिका छात्रा अध्यापिका पंकज सहित विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ ने विश्व वानिकी दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पेड़ों के महत्व के विषय में जन जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिवर्ष 21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व वानिकी दिवस मनाया जाता है।

इस श्रृंखला में आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुर्जरों की ढाणी बलारां में वृक्षारोपण किया गया तथा सभी उपस्थित सदस्यों को पर्यावरण बचाने की शपथ दिलाई गई जिस तरह से मनुष्य ने अपने लालच की पूर्ति के लिए जंगलों का वध करना शुरू किया उससे जलवायु परिवर्तन ग्लोबल वार्मिंग ग्लेशियर का पिघलना जैसी विकट समस्या शुरू हुई है अगर हमने अभी भी ध्यान नहीं दिया तो समस्त प्रकृति व जीव खतरे में पढ़े जाएंगे किसी व्यस्क व्यक्ति को जिंदा रहने के लिए जितनी ऑक्सीजन की आवश्यकता रहती है वह उसे 16 बडे बडे पेड़ों से मिल सकती है लेकिन पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से उनकी संख्या दिनों दिन कम होती जा रही है।

अतः प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष एक पेड़ लगाना चाहिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक मांगीलाल गुर्जर ने विश्वास दिलाया कि विश्व वानिकी दिवस पर लगाए गए पेड़ पौधों की समुचित सुरक्षा की जाएगी तथा भविष्य में और पेड़ लगाने के लिए जन जागृति करने का प्रयास किया जाएगा कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यापक सुभाष गुर्जर ने वृक्ष मित्र श्रवण कुमार का आभार व्यक्त किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget