झुंझुनूं : संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट धाम तुलसी पीठ उत्तर प्रदेश से पधारे परम श्रद्धेय संत राजाराम महाराज धर्मपत्नी राधा किशोरी आज दिव्य कलश यात्रा निकाली गई । श्रीमद् भागवत कथा के प्रारंभ में चित्रकूट धाम से पधारे महाराज श्री ने सुनाया गोकर्ण धुंधकारी की कथा सुनाई । भगवान के अवतारों का वर्णन, द्रोपदी चरित्र, परीक्षित चरित्र ,श्रृंगी ऋषि का श्राप ,पांडवों का स्वर्गारोहण, 12 अवतार, जय विजय को श्राप हिरण्याक्ष हुआ हिरण्यकश्यप का जन्म और हिरण्याक्ष वध की कथा सुनाई ।

कलश यात्रा में रविकांत पंसारी ने श्रीमद् भागवत कथा को अपने शीश धारण करके रघुनाथ के बड़े मंदिर से श्याम मंदिर खेतानो का मोहल्ला होते हुए नवनिर्मित श्याम मंदिर दरवाजे के अंदर पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए श्री श्याम दरबार में बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया। भव्य कलश यात्रा को सैकड़ों महिलाओं के सानिध्य में रघुनाथ का बड़ा मंदिर में कलश यात्रा विसर्जन करके मुख्य वक्ता कथावाचक राजाराम महाराज चित्रकूट वाले ने एक भजन सुना करके पधारी हुई महिलाओं को प्रसादी वितरण करके यात्रा का समापन किया और फिर 2:00 बजे कथा का आयोजन फिर से शुरू होगया श्रीमद्भागवत कथा के संयोजक वसुंधरा राजे समर्थक मंच के प्रमुख महामंत्री राजस्थान, महेश‌ बसावतिया ने बताया कि नवरात्रा काल में श्रीमद्भागवत गीता के श्रवण का बहुत ही पुण्य फल मिलता है।

आज के इस कलश महोत्सव में योगेश शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, किशन छकडं शर्मा, वसुंधरा राजे समर्थक मंच के जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा व युवा जिला अध्यक्ष संदीप सोनी, बाबूलाल पुजारी, मातृ शक्ति में नीतू जालान, शिवांगी पंसारी, उमा जालान, सीमा तुलस्यान, सरिता नारनोली, शिल्पा तुलस्यान आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

Web sitesi için Hava Tahmini widget