झुंझुनूं : श्री पञ्चदेव मंदिर में बाबा गंगाराम महोत्सव 10 अप्रैल को विविध कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : बाबा गंगाराम के पावन धाम श्री पंचदेव मंदिर में 10 अप्रैल को श्री बाबा गंगाराम महोत्सव आशीर्वाद दिवस के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। उक्त समारोह में विशाल भजन-संध्या, नृत्य-नाटिकाएं, दर्शन–पूजन एवं छप्पन-भोग के कार्यक्रम होंगे. महोत्सव में बड़ी संख्या में बाहर से प्रवासी श्रद्धालुगण एवं ख्यातिप्राप्त कलाकार यहाँ पधारेंगे. महोत्सव में शाम 4 बजे से विशाल भजन अमृत-वर्षा होगी. भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक नवीन जोशी (कोलकाता), मयंक अग्रवाल (पंजाब) सहित कई कलाकार संगीतमय भजनों की प्रस्तुति देंगे. फूलों की विशेष सजावट करने के लिए बंगाल के कुशल कारीगरों को बुलाया गया है. इसके अलावा रेवाड़ी के कलाकार बिजली की आकर्षक स्वचालित झाँकियाँ सजायेगें।

कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः 4.00 बजे महामंगला आरती से होगा. तत्पश्चात सुबह 8.30 बजे से सामूहिक संगीतमय बाबा गंगाराम अमृतवाणी का समवेत स्वर में पाठ श्री नवीन जोशी (कोलकाता) द्वारा किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे . तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर, प्रधान-मंड, भजन-संध्या में आकर्षक पुष्प-सज्जा, विद्युत्-सज्जा की जायेगी एवं पूरे दिन श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन का सिलसिला चलेगा।

उल्लेखनीय है कि यह आयोजन प्रति वर्ष बैसाख कृष्ण चतुर्थी को बाबा गंगाराम के परम आराधक भक्त शिरोमणि श्रीदेवकीनंदनजी के आशीर्वाद दिवस के रूप में बाबा के मुख्य धाम सहित विभिन्न स्थानों पर मनाया जाता है. जिसमे भक्तगण बाबा के दरबार में मनौतियां करते हुए अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं। महोत्सव के सम्बन्ध में बाबा गंगाराम सेवा समिति के सदस्यों की एक सभा आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

रामचन्द्र मोदी, सचिव : बाबा गंगाराम सेवा समिति – झुंझुनू

Web sitesi için Hava Tahmini widget