Ev Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की भरमार है। ऐसे में अपने लिए किफायती व लंबी ड्राइविंग रेंज का स्कूटर चुनना भी एक कवायद है। इसी कड़ी में बात करते हैं बाजार में उपलब्ध Hop के Leo इलेक्ट्रिक स्कूटर की। कंपनी का दावा है कि किफायती कीमत में इस स्कूटर में लंबी ड्राइविंग रेंज, दमदार बैटरी पैक और सभी आधुनिक सुविधांए दी जा रही हैं। कॉलेज जाना हो या ऑफिस, घर से मार्केट में सामान लाना हो यह स्कूटर सिंगल चार्ज में यह सभी काम करेगा।
60kmph की है टॉप स्पीड
Hop Electric LEO एक कार फुल चार्ज होने में तीन घंटे का समय लेता है। इसमें 2.4 Kwh की बैटरी है। जो 60kmph की टॉप स्पीड देती है। इसके अलावा इसकी बैटरी 2500 पावर की है। मार्केट में यह स्कूटर 81,999 से 95,999 हजार रुपये एक्स शोरुम प्राइस में उपलब्ध है।
तीन ड्राइविंग मोड और पांच कलर ऑप्शन
स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी है। यह पावरफुल बैटरी 2.95 bhp की हाई पावर जेनरेट करती है। यह बैटरी सड़क पर 90 nm का टॉर्क जेनरेट करती है। स्कूटर 5 आकर्षक कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, ब्लू और रेड में बाजार में मिल रहे हैं। इसमें तीन राइडिंग मोड ईको, पॉवर और स्पोर्ट दिए जा रहे हैं।