झुंझुनूं-खेतड़ी(पपुरना) : खेतड़ी में खराब सड़क से ग्रामीण परेशान:लोगों ने की मरम्मत कराने की मांग, कहा-पानी की नहीं हो रही निकासी

झुंझुनूं-खेतड़ी(पपुरना) : खेतड़ी उपखंड के पपुरना गांव में क्षतिग्रस्त सड़क से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क जगह-जगह टूट जाने से ग्रामीण आए दिन हादसों का शिकार भी हो रहे हैं। सड़क की मरम्मत कराने को लेकर ग्रामीण पूर्व में भी कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण अजय कुमार शर्मा,नितिन कुमार ने बताया कि खेतड़ी से जयपुर जाने वाले स्टेट हाईवे 13 पर पपुरना गांव में पूर्व में सीमेंटेड सड़क बनाई गई थी। गांव की गलियों का पानी सड़क पर आने व पानी की सही निकासी नहीं होने के कारण कुछ समय बाद ही सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों की ओर से पीडब्ल्यूडी विभाग व उपखंड प्रशासन को अवगत करवाया गया था और क्षतिग्रस्त सड़क को मरम्मत करवाने की मांग की गई थी,लेकिन सड़क के मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से आए दिन हादसे हो रहे हैं।

कई बार दुपहिया वाहन चालक भी क्षतिग्रस्त सड़क से गिरकर घायल हो चुके हैं। इस संबंध में जब ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल पीडब्ल्यूडी विभाग से मिलकर समस्या को कुछ दिन पहले अवगत करवाया तो, उन्होंने जल्द ही सड़क के निर्माण कार्य का आश्वासन दिया था। सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से पानी सड़क पर एकत्रित हो जाता है, जिससे सड़क किनारे दुकानों का संचालन करने वाले व्यापारियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क के निर्माण कार्य को लेकर पूर्व में ग्रामीणों की ओर से आंदोलन व धरना प्रदर्शन भी किए गए थे। जिस पर प्रशासन की ओर से जल्द ही सड़क के निर्माण कार्य का आश्वासन दिया गया था, लेकिन सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों के अलावा राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीणों की ओर से उपखंड कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget