झुंझुनूं-चिड़ावा : जोधपुर में वकील की हत्या के बाद से वकीलों का आक्रोश कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। चिड़ावा कोर्ट में आज भी आक्रोशित वकीलों ने पेन डाउन रख कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान वकीलों ने कोर्ट के आगे वकीलों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया। वकीलों का कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द वकीलों की सुरक्षा को लेकर एक्ट बनाना चाहिए।
बार अध्यक्ष कपिल चाहर के नेतृत्व में धरना दिया गया। जिसमें एडवोकेट अनिल मान, लोकेश शर्मा, अवधेश पचार, कृष्ण शर्मा, शीशराम झाझडिया, धर्मपाल सिंह, विनोद डांगी, जय सिंह कुल्हार, मूलचंद शर्मा, विजय डाबला, नयनकमल भारतीय, अमित कुलहरी, खादिम हुसैन आदि ने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर हिदायत हुसैन, दीपक स्वामी, सोनू तामडायत, अमित यादव, सुमेर सिंह, गिरधारीलाल, रोबिन शर्मा, उम्मेद बरवड़, दीपक, अमित, संजय माहिच, कुलदीप ढाका, रमेश कटेवा, प्रशांत शर्मा, प्रदीप बराला, विकास, रामवीर सिंह, पंकज शर्मा, संजय शर्मा, अभिषेक महमिया, लालचंद गोठवाल, राजेश शर्मा, राकेश आर्य, प्रशांत शर्मा, विकास, जोरावर सैनी, शिवम शर्मा, नवीन झाझड़िया, विकास सैनी, रामवीर सिंह, राजेंद्र गोयल, कुलवीर मान, नीतू फोगाट, रामकिशन तंवर, विक्रम यादव, रवि वर्मा आदि मौजूद रहे।