झुंझुनूं-खेतड़ी : मेहाड़ा थाना क्षेत्र के नालपुर के वन क्षेत्र से खनन माफियाओं द्वारा 500 टन लौह अयस्क के पत्थर चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस मामलों में वन विभाग की ओर से पांच नामजद और अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। वन क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर डीएफओ ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया और वन विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
दो डंपर और एक जेसीबी जब्त
रेंजर विजय कुमार फगेडिया ने बताया कि वन क्षेत्र बीस्सा नालपुर मे खनन माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध लौह अयस्क पत्थरों की चोरी को लेकर वन विभाग और पुलिस की ओर से दबिश देकर लौह अयस्क के पत्थरों से भरे दो डंपर और एक जेसीबी को जब्त किया था। जिसका मौका निरीक्षण करने पर सामने आया कि अवैध खनन कर आयरन पत्थर चोरी करने पर वाले लोग वन क्षेत्र से लगभग 500 टन लौह अयस्क के पत्थर चोरी कर ले गए। जिसकी बाजार में कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी गई है। वहीं अवैध खनन होने से वन क्षेत्र में रहने वाले वन्य जीवों का भी जीवन प्रभावित हुआ है।
वन विभाग ने दर्ज करवाया मामला
वही वन विभाग की टीम की ओर से प्रथम जांच में सामने आया कि बीस्सा नालपुर क्षेत्र में किए जा रहे अवैध खनन में सुनील कुमार निवासी नालपुर, राजेंद्र जोगी निवासी बिस्सा, जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी नालपुर, दिनेश नालपुर द्वारा खननकर्ताओं के साथ मिलकर गैर तरीके से अवैध खनन की गतिविधियों को अंजाम दिया गया। इससे थाने में खननकर्ताओं के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक संपत्ति को चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस की ओर से वन विभाग की तरफ से दी गई रिपोर्ट पर उक्त लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएफओ ने किया निरीक्षण
वन क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा की गई इसके पत्थरो की चोरी को लेकर डीएफओ राजेंद्र हुड्डा भी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर अवैध खनन करने वाले एवं वन क्षेत्र में अवैध गतिविधियां करने वाले लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर रेंजर विजय कुमार फगेड़िया, फोरेस्ट संजय कुमार, रणजीत सिंह, शाहरुख खान, महिपाल सिंह रिणवा समेत वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।