झुंझुनूं-बिसाऊ : फिरका परस्ती छोड़ एक जाजम पर आने से होगी मुस्लिम कौम की तरक्की- डॉ. जेबी खान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं-बिसाऊ : मुस्लिम यूथ फैडरेशन बिसाऊ की ओर से रविवार को 14वें मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मदरसा तालिम-उल-क़ुरआन बिसाऊ में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि निसार अहमद खान, जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) चूरु थे अध्यक्षता मोहम्मद नियाज, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चूरु ने की एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. जेबी खान एसोसिएट प्रोफेसर राजकीय लोहिया पीजी महाविद्यालय चूरु, डॉ. शमशाद अली, असिस्टेंट प्रोफेसर, राजकीय पीजी महाविद्यालय बाँरा, सज्जाद हुसैन नूआं सीबीईओ जोधपुर शहर, फारुख अली खान तहसीलदार ,परबतसर(नागौर) व इंजीनियर खुर्शीद हुसैन सीकर थे।

समारोह में चूरु, झुंझुनूं व सीकर जिले की 4 नगरपालिका ओर 60 ग्राम प़चायतों की कुल 130 मुस्लिम प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभाओं में 79 बालिकाएं एवं 51 बालक थे।

समारोह का आगाज तिलावत ए क़ुरआन से आलिम अहमद ने किया। साबिक सदर अलीशेर खान सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर, शिकागो(यूएसए) ने स्वागत भाषण दिया।

सीडीईओ निसार अहमद ने बच्चों से अनुशासित रहने और लक्ष्य निर्धारित कर मुकाम हासिल करने की बात कही ।
तहसीलदार फारूक अली ने सफलता के 6 मंत्र बताते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवाओं को प्रेरित किया।

लोहिया कोलेज में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.जेबी खान ने कहा कि फिरका परस्ती छोड़कर एक जाजम पर आने से ही मुस्लिम कौम की तरक्की संभव है उन्होंने युवाओं से तकनीक का सही इस्तेमाल करने और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शमशाद अली ने कहा कि बच्चों को निराश न होने और लगातार मेहनत करने कीबात कही जिससे वो मनचाहा मुकाम हासिल कर सकें। इंजीनियर खुर्शीद हुसैन ने दीन और दुनिया के हवाले से बच्चों को गाईड करते हुए अपने समय का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए शिक्षा का वास्तविक अर्थ बताया।

सीबीईओ सज्जाद खान ने समाज में बढ़ रहे असंतुलन पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई।
समारोह के अध्यक्ष मोहम्मद नियाज खान ने अल्पसंख्यक समुदाय में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

संस्था की जानिब से सभी अतिथियों को समाज के मोअज्जिज बुजुर्गों ने शॉल ओढ़ाई और क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं अल कुरैश वेलफेयर झुंझुनूं, मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट झुंझुनूं, जमात ए इस्लामी हिंद झुंझुनूं, इक़रा वेलफेयर सोसायटी सीकर, अमन वेलफेयर सोसायटी लक्ष्मणगढ़, ऑल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी रतनगढ़, मुस्लिम यूथ रामगढ़ टीम, मुस्लिम यूथ फेडरेशन महनसर टीम, मुस्लिम यूथ टांई टीम के सदस्यों एंव फेडरेशन के मेम्बरान् ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया ।

समारोह में दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, स्पोर्ट्स, स्काउट गाईड, नीट जेईई, एमबीबीएस, बीफार्मा बीसीए, बीबीए, दीनी तालीम सहित कुल 51 बालक एवं 79 बालिकाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
फेडरेशन के अध्यक्ष मुजम्मिल खत्री ने शुक्रिया अदा किया।

समारोह का संचालन उमर फारुख, अशफाक अली व वसीम अहमद सैयद ने किया।
समारोह में रिटायर्ड सीबीईओ मोहम्मद अनवर कुरैशी रतनगढ़, कैप्टन जाफर खान, सुबेदार मकसूद खान, सब इंस्पेक्टर रोशन खान, प्रिंसिपल अख्तर हुसैन, प्रिंसिपल मोहम्मद फारुक, नगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद अयूब खान, युसूफ अली पार्षद, पार्षद मकसूद खान, शहर काजी इफ्तिखार उल हसन, शमशेर अली भिश्ती, सुलेमान खान टाँई, इकबाल हुसैन टाँई, सरफराज अयूब खान, मुस्तफा खान, असलम खान, मुश्ताक खान महनसर, नदीम खान, खान मोहम्मद, नियाज खाँ राणासर, गफ्फार खान, अयूब खान, इमरान खान, इंजीनियर आरिफ अली भारु, इस्माईल खान शेखसर, आलमशेर खान मदनसर, सिराज हुसैन लक्ष्मणगढ़, याकूब अली लक्ष्मणगढ़, एडवोकेट अनीस सीकर, जावेद गौङ रामगढ़, बिलाल पँवार, मुमताज अली चूरु, रफीक भिश्ती, अब्दुल सत्तार खत्री, इब्राहिम खान झुंझुनूं, मोहसिन कुरेशी झुंझुनूं, मोहम्मद बिलाल व सुफियान गौड़ सहित सम्पूर्ण शेखावाटी क्षेत्र से बङी तादाद में अभिभावक, युवा एवं विद्यार्थी उपस्थित हुए।

समारोह में फेडरेशन के पदाधिकारी मुजम्मिल खत्री, असगर डायर, शरीफ भिश्ती, हसन खान, आरिफ गौरी, इरफान खान, रियासत अली, इंतज़ार अली एडवोकेट, अख्तर हुसैन सोलंकी, डॉ.इरफान सैयद, मखदूम अहमद, इस्माईल तँवर, मुश्ताक खान, आबिद खोखर, नईम अख्तर, मोहम्मद अनीश, मुस्लिम, मोहम्मद आवैश, डॉ.मुबारिक खान, बाबर अली खान, कामिल हुसैन व माजिद सोलंकी सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget