झुंझुनूं-सुलताना : लाइव एक्सीडेंट:चिड़ावा रोड पर हादसा, सीसीटीवी फुटेज आया सामने, तीन घायल

झुंझुनूं-सुलताना : झुंझुनूं के सुलताना-चिड़ावा रोड़ पर बेकाबू पिकअप के कारण एक दिल-दहलाने वाला हादसा सामने आया है। हालांकि, गनीमत रही कि इस भीषण एक्सीडेंट में किसी की जान नहीं गई, केवल तीन लोग घायल हुए हैं। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

हादसा झुंझुनूं शहर से 26 किलोमीटर दूर चिड़ावा में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार सुल्ताना – चिड़ावा रोड पर स्कूटी सवार पति-पत्नी सड़क के दूसरी ओर मौजूद इंडियन पेट्रोल पंप पर स्कूटी में तेल डलवाने के लिए रोड़ क्रॉस कर रहे थे। तभी पीछे से आ रही पिकअप ने उन्हें चपेट में ले लिया। दोनों पीड़ित गाड़ी के नीचे फंस गए और करीब 30 फीट तक घिसटते हुए चले गए।

घायल मोहिनी (52) और पालाराम (55) हादसे में घायल हो गए हैं। वहीं, असंतुलित पिकअप पंप के बाहर खड़ी एक पॉल्यूशन जांच करने वाली वैन से जा भिड़ी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी चिड़ावा की ओर जा रहे थे। पिकअप ड्राइवर सुलताना से चिड़ावा दूध लेकर जा रहा था। मोहिनी व पालाराम सुलताना के रहने वाले हैं। पालाराम गोशाला में काम करते हैं।

पिकअप ड्राइवर ने स्पीड स्लो करने के बजाए तेज कर दी, इस कारण ये हादसा हुआ।
पिकअप ड्राइवर ने स्पीड स्लो करने के बजाए तेज कर दी, इस कारण ये हादसा हुआ।

हवा में उछलकर गिरी महिला

पेट्रोल पंप के सामने पिकअप ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी। इससे स्कूटी की पिछली सीट पर बैठी मोहिनी हवा में उछलकर सड़क पर गिरी। पालाराम स्कूटी समेत पिकअप के सामने के हिस्से में फंस गया।

इसके बाद पालाराम और स्कूटी को घसीटते हुए पिकअप पेट्रोल पंप के बाहर खड़ी पॉल्यूशन जांच के लिए खड़ी वैन से टकराई। वैन में एक कर्मचारी सुभाष पीछे के हिस्से में लेटा हुआ था। धमाके की आवाज सुनकर वह चौंका, उसने देखा तो पिकअप वैन की तरफ ही आ रही थी। उसने कूदने की कोशिश की लेकिन इससे पहले ही पिकअप वैन से टकरा गई।

पिकअप और स्कूटी की भिड़ंत में महिला उछलकर काफी आगे जाकर गिरी। वहीं वैन में सवार व्यक्ति ने निकलने की कोशिश की, लेकिन वो चपेट में आ गया।
पिकअप और स्कूटी की भिड़ंत में महिला उछलकर काफी आगे जाकर गिरी। वहीं वैन में सवार व्यक्ति ने निकलने की कोशिश की, लेकिन वो चपेट में आ गया।

वैन 180 डिग्री तक घूमी

वैन का मुंह सड़क की तरफ था, पिकअप टकरानी के बाद वैन 180 डिग्री तक घूम गई और वैन का मुंह पेट्रोल पंप की तरफ हो गया। वैन में सवार सुभाष (30) पुत्र गोकुलचंद भी घायल हो गया। पिकअप में दो लोग थे जो दूध लेकर सुलताना जा रहे थे। पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

जिस जगह से पिकअप ने स्कूटी सवार पालाराम को घसीटना शुरू किया वहां पेट्रोल पंप की टाइल्स बिछी हुई थी। इस टाइल्स की वजह से पालाराम स्कूटी के साथ घिसटता हुआ 10 मीटर तक चला गया। चिकनी टाइल्स की वहज से वह स्कूटी समेत दूर तक स्लिप होता चला गया और उसकी जान बच गई।

पिकअप की टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन 180 डिग्री तक घूम गई।
पिकअप की टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन 180 डिग्री तक घूम गई।

पालाराम ने हेलमेट लगा रखा था लेकिन स्ट्रिप बंद नहीं की थी। उसके पीछे बैठी मोहिनी ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। टक्कर के बाद पालाराम का हेलमेट भी हवा में उड़ गया। ऐसे में सिर पर चोट लगने की वजह से मौत हो सकती थी। फिलहाल हॉस्पिटल में पालाराम और मोहिनी का इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद निजी वाहनों की मदद से घायलों पालाराम, मोहिनी व सुभाष को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां तीनों का इलाज किया जा रहा है। हादसे की सूचना के बाद सुलताना चौकी प्रभारी अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली। पिकअप मालिक भाटीवाड निवासी सुरेंद्र के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget