जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं-इस्लामपुर : चूणा चौक स्थित बिहारी मंदिर से शुक्रवार को वृंदावन के लिए 9वीं पदयात्रा रवाना हुई। रवानगी से पहले बिहारी मंदिर में निशानों की पूजा-अर्चना की गई। पदयात्रा चूणा चौक से सुनारों के मोहल्ले, मुख्य बाजार, तिलावा कुआं व जांगिड़ मोहल्ले से होती हुई वृंदावन के लिए रवाना हुई। यात्रा का ग्रामीणों की ओर से जगह-जगह गुलाल व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में भक्त हाथों में निशान लिए डीजे की धुन पर बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। पवन सुद्राणिया ने बताया कि पदयात्रा में बाबा के भक्त कुल 105 ध्वज निशान लेकर रवाना हुए।