झुंझुनूं-खेतड़ी : अवैध खनन के खिलाफ पुलिस और वन विभाग की कार्रवाई:लौह अयस्क के पत्थरों से भरे दो डंपर, एक जेसीबी जब्त, आरोपी फरार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा 

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में काफी दिनों से मिल रही अवैध खनन की शिकायत पर पुलिस व वन विभाग की टीम ने शनिवार सुबह छापेमारी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान टीम ने दो डंपर, एक जेसीबी को जब्त किया है, जबकि खनन करने में लगे लोग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार अवैध खनन की शिकायत पर खेतड़ी के नालपुर बिस्सा में रेंजर विजय फगेडिया और मेहाड़ा थानाधिकारी सरदारमल यादव के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

रेंजर विजय फगेडिया ने बताया कि खेतड़ी में अवैध खनन को लेकर पिछले काफी समय से शिकायतें मिल रही थी, लेकिन टीम की ओर से कार्रवाई करने से पहले ही खनन माफिया मौके से फरार हो जाते थे। टीम को सूचना मिली कि नालपुर बिस्सा में आयरन पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा है। जिस पर मेंहाडा थानाधिकारी सरदारमल यादव पुलिस जाब्ते और वन विभाग से रेंजर विजय फगेडिया के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर घेराबंदी कर अवैध खनन कर रहे लोगों को यथास्थिति मे रहने के लिए कहा, तो खनन माफिया मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। कार्रवाई टीम ने मौके से दो डंपर व खनन करने के काम में ली जा रही एक जेसीबी को जब्त कर लिया।

दोनों डंपर व जेसीबी को थाने में लाकर जब्ती की कार्रवाई की गई। रेंजर फगेड़िया ने बताया कि खेतड़ी क्षेत्र में लौह अयस्क के भंडार होने के कारण यहां खनन माफिया उसका खनन कर दूसरे राज्यों में सप्लाई कर रहे है, जिससे राजस्व का नुकसान तो हो ही रहा है, लेकिन अवैध खनन को भी बढ़ावा मिल रहा है। पुलिस व वन विभाग की ओर से समय-समय पर कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन खनन माफिया मोटी रकम कमाने के चक्कर में पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

इस दौरान थानाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget