झुंझुनूं-खेतड़ी : आई.पी.एस दीक्षा यादव का एचसीएल अधिकारियों ने किया सम्मान

झुंझुनूं-खेतड़ी :  केसीसी प्रोजेक्ट के सौजंय से शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस नारी शक्ति समारोह के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री से बेस्ट कैडेट व Sword of Honour का अवार्ड पाने वाली आईपीएस दीक्षा यादव के ट्रेनिंग पूर्ण कर घर आने पर केसीसी प्रोजेक्ट के सभागार भवन में एचसीएल की सभी युनिटों की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईपीएस दीक्षा यादव थी। अध्यक्षता केसीसी कार्यपालक निदेशक श्री कुमार ने की। श्री कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आईपीएस दीक्षा यादव ने हैदराबाद में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी, जिस पर बेहतर प्रदर्शन करने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 74 आरआर की परेड में बेस्ट कैडर का अवार्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि दीक्षा यादव यह अवार्ड पाने वाली भारत की दूसरी आईपीएस महिला है। सम्मान समारोह के दौरान आईपीएस दीक्षा यादव को वेबीनार के मार्फत एचसीएल प्रोजेक्ट का मुख्यालय कोलकाता, मलाजखंड कॉपर प्रोजेक्ट, आईसीसी, गुजरात कॉपर प्रोजेक्ट, सैल्स कार्यालय दिल्ली, तलोजा कॉपर प्रोजेक्ट व सैल्स कार्यालय बैंगलोर के अधिकारियों ने बधाई दी।

इस दौरान दीक्षा यादव ने अपनी सफलता के गुण साझा करते हुए युवाओं को संदेश दिया। आईपीएस दीक्षा यादव ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। परिजन बच्चों का मनोबल बढाते रहे। उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। बेटियां कौशल व दक्षता का परिचय देते हुए अपने माता-पिता व देश का गौरव बढ़ा रही हैं। वर्तमान समय में सेना व पुलिस में अधिकारी बनकर बेटियां कंधों से कंधा मिलाकर अपने फर्ज निभा रही हैं। ऐसे में समाज को अपनी धारणा को बदलना चाहिए तथा बेटा और बेटी के फर्क को भुलाकर समानता का अधिकार देना चाहिए। पहले के समय में पुराने विचारों के आदमी होने के कारण बेटियों को पूर्ण रूप से आजादी नहीं मिल पाती थी।

केसीसी प्रोजेक्ट में कार्यरत दीक्षा के पिता भुपेश बंबोरिया ने बताया कि दीक्षा ने पहले प्रयास में ही आईआईटी में दाखिला पाया था। इसके बाद यूपीएससी की परीक्षा में पहली बार उनको आईआरएस मिला तथा दूसरे प्रयास में आईपीएस में चयन हो गया। केसीसी कार्यपालक निदेशक श्री कुमार ने आईपीएस दीक्षा यादव को गुलदस्ता व प्रतिक चिन्ह देकर हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की सभी ईकाइयों की तरफ से सम्मानित किया।

इस अवसर पर एस गुहा, सजूसी सैम, मयूख चटर्जी, आरएस सज्वाण, पिता भुपेश बंबोरिया, डा. रेखा चौहान, डा. दीपिका खुराना, विपिन शर्मा, ऋचा भटनागर, डा. गोपाल राठी, सुनिल कटेवा, नागेश राजपुरोहित, वीबी गुप्ता, मुन्नालाल जैदिया, राजेश ढांडेल, प्रियंका पारीक, सुधा शर्मा, भावना, पार्वती देवी सहित अनेक कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

3 Apr
53°F
4 Apr
50°F
5 Apr
47°F
6 Apr
50°F
7 Apr
43°F
8 Apr
45°F
9 Apr
65°F
3 Apr
53°F
4 Apr
50°F
5 Apr
47°F
6 Apr
50°F
7 Apr
43°F
8 Apr
45°F
9 Apr
65°F
Light
Dark