झुंझुनूं : महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) लक्ष्मणगढ़ क विद्यार्थियों, प्राचार्य एवं स्टाफ ने किया झुंझुनूं एकेडमी का भ्रमण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) लक्ष्मणगढ़ सीकर के प्राचार्य डॉ. अशोक जांगिड़ व उनके सभी स्टाफ सदस्यों ने सैंकड़ों विद्यार्थियों के साथ आज झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी पहुंचे जहां सभी का शानदार आतिथ्य सत्कार किया गया।

इसके पश्चात संपूर्ण टीम ने झुंझुनू एकेडमी के स्पोर्ट्स ग्राउंड एवं विद्यालय भवन का भ्रमण किया। उन्होंने जीवेम् क्रिकेट एकेडमी, लॉन-टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, वॉलीबाल, आर्चरी, शूटिंग, जिम, कबड्डी, खो-खो, बास्केटबाल इत्यादि सभी खेल मैदानों का भ्रमण किया साथ ही स्कूल के क्लास रूम, ऑफिस, शूरवीर एनडीए एकेडमी, सैनिक एकेडमी, छात्रावास का भी अवलोकन किया।

प्रधानाचार्य डॉ अशोक जांगिड़ ने भ्रमण के पश्चात अपने उद्बोधन में कहा कि झुंझुनू एकेडमी में खेलों की ऐसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं देखकर अभिभूत हूँ। एक ही कैंपस में इतने सारे खेल मैदान एवं कोचेज का उपलब्ध होना झुंझुनू के लिए वास्तव में गर्व की बात है। जीवेम चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी के परिश्रम एवं दूरदर्शिता की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि झुंझुनू जिले को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में आपका बहुत बड़ा योगदान है। आपकी भागीरथ प्रयासों से ही झुंझुनू एकेडमी बोर्ड परीक्षाओं में शानदार रिजल्ट के साथ-साथ बेहतरीन खिलाड़ी भी तैयार कर रहा है जो वास्तव में प्रशंसनीय कार्य है स्कूल के क्लास रूम, लैब, इंफ्रास्ट्रक्चर, हरा-भरा कैंपस, इंडोर गेम्स, मोदी हॉल एवं नवरंग कला मंडपम का भी टीम ने भ्रमण किया एवं सभी ने इसकी खूब प्रशंसा की।

स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा ने स्वयं अतिथियों एवं विद्यार्थियों को यह भ्रमण करवाया तथा सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं सभी के लिए जलपान की व्यवस्था भी की।

इस अवसर पर जीवेम चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, स्कूल निदेशक आकाश मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, उप प्राचार्य श्रीमती सरोज सिंह, हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, स्पोर्ट्स मैनेजर अरविन्द गुनसारिया, कोच राजेश शर्मा, प्रशासक कमलेश कुल्हरी सहित सभी स्टाफ मेंबर ने अतिथियों का आभार जताया। भ्रमण टीम में प्राचार्य अशोक जांगिड़ के साथ अध्यापक महावीर नेहरा, सुरेंद्र पूनिया, ममता देवी, सुमन देवी, निर्मल शर्मा, जयेश शर्मा, योगेन्द्र मुवाल एवं प्रहलाद ढ़ाका उपस्थित थे।

डॉ. रविशंकर शर्मा, प्राचार्य झुंझुनूं एकेडमी

Web sitesi için Hava Tahmini widget