जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : विभिन्न युद्ध और ऑपरेशनों में शहीद सैनिकों की विधवाओं एवं भूतपूर्व सैनिकों एवं सेवारत सैनिकों की पुत्रियों को उच्च शिक्षा के लिए झुंझुनू में सांझी छत सैनिक बालिका छात्रावास एवं पुनर्वास केंद्र संचालित है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर परवेज अहमद हुसैन ने बताया कि झुंझुनूं में मंडावा रोड स्थित सांझी छत सैनिक बालिका छात्रावास में युद्ध विधवाओं के लिए 12 आवासीय फ्लैट उपलब्ध हैं, जिनमें 2 आवासीय फ्लैट रिक्त है। विभिन्न युद्धों और ऑपरेशनों में शहीद सैनिकों के आश्रित और वीरांगनाएं जो स्वयं अध्ययन कर आत्मनिर्भर होना चाहती हैं अथवा अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाना चाहते हैं, वे आवासीय फ्लैट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सैनिकों की बेटियों को उच्च शिक्षा के अध्ययन हेतु छात्रावास में 64 स्थान उपलब्ध हैं। जिनको 700 रुपए प्रति माह के शुल्क पर प्राप्त किया जा सकता है। इनमें प्रत्येक बालिका को अलग-अलग बेड, कुर्सी, टेबल एवं अलमीरा की सुविधा दी जाती है। छात्रावास की सुविधा प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र सांझी छत सैनिक बालिका छात्रावास एवं पुनर्वास केंद्र मंडावा रोड, झुंझुनू में स्वयं उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं।