झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी बस स्टैंड पर पांच दिन पहले एक व्यापारी की दुकान पर फायरिंग करके जानलेवा हमला करने व लूट का प्रयास करने के आरोप में मास्टर माइंड उदयपुरवाटी थाने के हिस्ट्रीशीटर उमेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके तीन अन्य साथियों की पहचान कर ली गई है, जिनको पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह राठौड़ के मुताबिक शहर में बस स्टैंड पर हीरालाल गोयल की दुकान पर 26 फरवरी की शाम फायर कर लूट का प्रयास करने के मास्टर माइंड उदयपुरवाटी थाने के हिस्ट्रीशीटर गिरधरपुरा निवासी उमेश उर्फ ओमेश मेघवाल पुत्र नत्थूराम मेघवाल को रेनवाल से पकड़ लिया है।
पुलिस थाने लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर उमेश ने वारदात करना स्वीकार कर लिया। पूछताछ के दौरान उमेश ने बताया कि उसने वारदात इंद्रपुरा निवासी राहुल मेघवाल और दो अन्य लोगों को भेजकर करवाई थी। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार उमेश उर्फ ओमेश के खिलाफ सात थाना इलाकों में 15 मुकदमे दर्ज हैं।
कर्जा चुकाने और खर्चा चलाने के लिए करवाई वारदात
सीआई बृजेंद्रसिंह राठौड़ के मुताबिक उमेश ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह सीकर जिले में पत्थरों की खान में सांझेदार बना था। उसने लोगों से उधार रुपए लेकर करीब 30 लाख रुपए लगा दिए। देनदार उसे परेशान कर रहे थे व उसके खुद के खर्चे के लिए भी रुपए नहीं थे। उसने कर्जा चुकाने और अपना खर्चा चलाने के लिए वारदात करवाई थी।
पुलिस ने दी गई जगह दबिशें
जांच अधिकारी एसआई सुरेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने सीकर जिले में कई जगह दबिशें दी, लेकिन सही समय पर लोकेशन नहीं मिलने से आरोपी वहां से थोड़ी देर पहले ही निकल गए थे। उसके बाद रात को भी संभावित ठिकानों पर कई जगह दबिशें दी गई। टीम में राजेंद्र कुमार, राजेश सैनी, हरिसिंह, अनिल सिंह, भागीरथ मल और विक्रम सिंह शामिल थे।