झुंझुनूं : जिले के 1500 राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए जीरो प्लास्टिक अपशिष्ट परियोजना अभियान का शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  गुरुवार को सूचना केंद्र सभागार में जिला प्रशासन, जिला परिषद, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में जीरो प्लास्टिक अपशिष्ट परियोजना अभियान का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने की। उन्होंने बताया की यह परियोजना विद्यालय के छात्रों को पर्यावरण के लिए जागरूक करने के साथ-साथ व्यवहार परिवर्तन को आत्मसात करने में मदद और छात्रों के अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नए कौशल का निर्माण होगा। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूईया सिंह ने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति जहां अनुभव आधारित शिक्षण को बल देता है वही शिक्षा में निरंतर नवाचार शिक्षक और विद्यार्थी में सीखने की प्रक्रिया को भी आसान बनाते है।

कार्यक्रम के दौरान जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि जिले के शिक्षक समुदाय के योगदान से ही सामाजिक परिवर्तन संभव है। पीरामल फाउंडेशन के गजेंद्र सिंह ने बताया की अभियान के प्रथम चरण में जीरो प्लास्टिक अपशिष्ट परियोजना कार्यपुस्तिका 500 राजकीय विद्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी । जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के समस्त विद्यार्थी व शिक्षक-शिक्षिकाएँ परस्पर मिलकर कार्यपुस्तिका की सहायता से चरणबद्ध तरीके से अपने आसपास और समुदाय में कार्य कर सकेंगे।

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा सरोज कालेर, ब्लॉक विकास अधिकारी राकेश जानु, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह खीचड़़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबूसरिया, रवीद्र कृष्णिया, दामोदर जंगीड, सुमन चैधरी, जिला परियोजना समन्वयक, जिला स्वछ्ता कार्यक्रम, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, अनीता चैधरी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, रामचन्द्र यादव, पीरामल फाउंडेशन के संदीप, मनीष पारीक, मो. अश्गाल, नूरुल अली के साथ समस्त संस्था प्रधान आभासी रूप से उपस्थित हुए । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा डॉ. नवीन ढाका ने किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget