जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पांच दिवसीय निपुण रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सी. ओ. गाइड प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर दिनांक 24 फरवरी से 28 फरवरी तक किया गया।
शिविर में नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना ,झंडा गीत, चिह्न, सेल्यूट , बायां हाथ मिलाना ,पायनियरिंग प्रोजेक्ट, अनुमान लगाना, प्राथमिक सहायता , वी फॉर्मशन, ध्वज शिष्टाचार तथा निपुण दक्षता बैज पाठ्यक्रम की जानकारी सहित स्काउट गाइड की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सीओ गाइड सीकर प्रियंका द्वारा आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया जिसमे आग से बचाव का जीवंत प्रदर्शन कर रेंजर्स की हौसला अफजाई की गई।
शिविर संचालिका निर्मला माथुर के नेतृत्व में रेंजर्स ने हर्ष पर्वत पर कचरा एवं पॉलीथिन एकत्र कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जहां पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शीशराम कुलहरी ने रेंजर्स को आशीर्वाद प्रदान किया।
शिविर के दौरान रेंजर्स को नर्सरी एवं संग्रहालय भ्रमण करवाया गया । रेंजर्स ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्राप्त किया।
शिविर के दौरान सी. ओ. स्काउट बसंत लाटा, प्रभारी कमिश्नर धोद रश्मि दाधीच, स्थानीय संघ सचिव धोद एवं सचिव सीकर ने रेंजर्स का उत्साहवर्धन किया ।शिविर का समापन सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ संपन्न हुआ।
शिविर सी ओ गाइड प्रियंका कुमारी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ,शिविर का संचालन निर्मला माथुर सहायक लीडर ट्रेनर ने किया तथा रेंजर लीडर दुर्गेश, अनुपमा, डॉ.मंजू चौधरी, डॉ.गरिमा सिहाग आदि ने प्रशिक्षण प्रदान किया। शिविर में विभिन्न महाविद्यालयों की 37 रेंजर्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।