जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश कुमार सैनी
झुंझुनूं-सिंघाना(कुठानिया) : सिंघाना पंचायत समिति के कुठानिया गांव में मंगलवार को एकल ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया। प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश गजराज, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, नेशनल खिलाड़ी महेंद्र कसाणा थे। जबकि अध्यक्षता नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रदीप गुर्जर ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
भाजपा नेता सतीश गजराज ने कहा कि युवा परंपरागत खेलों से दूर होता जा रहा है। इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिल पाते हैं। अधिकांश गांवों में खेल की सुविधाएं नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मौका नहीं मिल पाता है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में प्रेरित करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए तथा गांव-गांव में खेलों का माहौल बनाकर उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं से युवाओं को उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।
आज के समय में युवा मोबाइल की लत का शिकार होने से खेलों से पिछड़ रहा है। युवाओं को खेलों के प्रति अग्रसर करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने चाहिए। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच माकडो़ व गौठ की टीम के बीच खेला गया। जिसमें गौठ की टीम ने 1 – 0 से मैच में जीत हासिल की। प्रतियोगिता में 22 टीमें भाग ले रही है। नवयुवक मंडल की ओर से करवाई जा रही एकल फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21 हजार रूपए व उप विजेता 11 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पर हितेश शर्मा, हरीश कसाना, संजय कुमार, मातादीन शर्मा, हीरालाल, विक्रमसिंह, रामनिवास, सोनू , जितेन्द्र शर्मा, सुमित गुर्जर, राकेश, उदय चनिजा, राजपाल सहित अनेक ग्रामीण व नवयुवक मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।