झुंझुनूं : रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान, चिड़ावा, ग्रामीणों का विकास ही नाबार्ड का लक्ष्य – बैज्जू एन कुरप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : नाबार्ड और डालमिया संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में नाॅन वाटरशैड प्रोजेक्ट का ग्राम मालूपुरा मे किया उद्घाटन
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान एवं मालूपुरा जलग्रहण समिति के संयुक्त तत्वाधान में गांव मालूपुरा अन्तर्गत नाॅन वाटरशैड प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया गया। कायर्क्रम के मुख्य अतिथि बैज्जू एन कुरप, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, विशिष्ट अतिथि ए0 के0 सिन्हा, उपमहाप्रबंधक नाबार्ड, राजेश मीना जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, तथा संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल, अतिथि सारी के सरपंच उम्मेद रहे। कायर्क्रम की अध्यक्षता ग्राम वाटरशेड समिति के अध्यक्ष ताराचंद ने की।

कायर्क्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए बैज्जू एन कुरप ने सभी को नाबार्ड की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि घटते हुए भूजल को देखते हुए हम सबको वषार्जल का संरक्षण, पानी का सही तरह से उपयोग करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के तहत वाटरशेड और नाॅन वाटरशेड योजना के बारे में बताया और कहा कि राजस्थान में मालूपुरा पहला गांव है जिसमें नाॅन वाटरशेड कायर्क्रम संचालित होने जा रहा है। साथ ही बताया कि मालूपुरा में होने वाली वषार्जल संरक्षण, कुण्ड बागवानी, अजोला यूनिट एंव वर्मी कम्पोस्ट यूनिट आदि इकाईयों को संचालित करने के लिए संस्थान के सहयोग से बनी ग्राम जल ग्रहण समिति का मुख्य कार्य रहेगा। समिति को इन सब गतिविधियों का संचालन गहनता से लेकर करना चाहिये ताकि गांव का विकास हो।

कायर्क्रम के विशिष्ट अतिथि ए0 के0 सिन्हा एंव राजेश मीना जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड ने उपस्थित सभी से वषार्जल संरक्षण एंव नाबार्ड की योजनाएं साझा की। सभी को नाॅन वाटरशैड प्रोजक्ट के तहत होने वाले कायोर्ं एवं सभी योजनाओं की जानकारी दी कि किस प्रकार किस योजना का लाभ ग्रामीण ले सकता है। साथ ही प्रोजेक्ट के तहत होने वाली सभी गतिविधियाँ जैसे वषार्जल संग्रहण कुण्ड, वर्मी कम्पोस्ट, बागवानी, ड्रीप, कुण्ड बागवानी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल संस्थान के गत 19 वर्षों में किये गये कायोर् वषार्जल संग्रहण, स्वच्छता, कृषि एंव पयार्वरण संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संस्थान के कहने पर गांव मालूपुरा का चयन करने के लिए नाबार्ड का आभार व्यक्त किया।

कायर्क्रम में सारी सरपंच उम्मेद ने भी अपने विचार व्यक्त किये साथ ही कायर्क्रम के अध्यक्ष ताराचंद ने ग्राम जल ग्रहण सामिति के कायर्विधी के बारे मे विस्तार से सबकों अवगत कराया।

कायर्क्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा मालूपुरा के बारसीलाल मेघवाल के घर वषार्जल संग्रहण कुण्ड का, गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र के सामने पुनभर्रण कूप का एंव मालूपुरा की धर्मा देवी पत्नी शीशराम सोमरा के यहां अजोला यूनिट का उद्घाटन किया गया।

कायर्क्रम का संचालन संस्थान के कृषि एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भट्ट द्वारा किया गया। संस्थान के जल एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों, ग्रामीणों का आभार एंव धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर संस्थान के क्षेत्रिय पयर्वेक्षक अजय बलवदा, राकेश महला, बलवान सिंह, सूरजभान रायला, महेन्द्र गौरा, अनिल शर्मा एंव नरेश आलड़िया सहित ग्रामीण महिला एंव पुरूष उपस्थित रहे।

>
Pozega
11 tra.
17°C
12 tra.
17°C
13 tra.
20°C
14 tra.
20°C
15 tra.
17°C
16 tra.
21°C
17 tra.
20°C
>
Pozega
11 tra.
17°C
12 tra.
17°C
13 tra.
20°C
14 tra.
20°C
15 tra.
17°C
16 tra.
21°C
17 tra.
20°C
Weather for the Following Location: Pozega map, Croatia
Light
Dark