जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : नुंआँ श्याम मंदिर से भारी संख्या में श्याम भक्तों का जत्था निशान लेकर रवाना हुआ। जो बड़ी धूमधाम से नाचते गाते खाटू धाम बाबा को निशान अर्पण किए। संयोजक श्यामसुंदर जालान ने बताया कि श्याम मंदिर नूंआँ की यह 43 वीं वार्षिक निशान पदयात्रा थी, भारी संख्या में श्याम भक्त महिला पुरुष नाचते गाते जयकारों के साथ बाबा श्याम को निशान अर्पण किए। महिलाओं में भारी जोश देखने को मिला।
सभी श्याम भक्तों ने श्याम के गुणगान करते हुए बाबा की खाटू नगरी को जय घोष से गुंजायमान कर दिया। श्याम मंदिर नूंआँ से बाबा की शोभायात्रा एवं कलश यात्रा 3 मार्च को संपूर्ण गांव में भ्रमण करेगी एवं 4 मार्च को प्रसाद एवं फाग महोत्सव संपन्न होगा।