झुंझुनूं-सिंघाना(शाहपुर) : सिंघाना पंचायत समिति के शाहपुर में गांव के दो सैनिकों की याद में शनिवार को रक्त्दान शिविर और नवयुवक मंडल के तत्वाधान में क्रिकेट महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद नरेन्द्र खीचड़, विशिष्ट अतिथि सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजेन्द्र भास्कर, भाजपा युवामोर्चा उपाध्यक्ष वर्षा सोमरा थे, जबकि अध्यक्षता दयाकोर ने की।
इस दौरान सबसे पहले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद फीता काटकर शुभारंभ किया गया। नवयुवक मंडल अध्यक्ष देव थालौर ने बताया कि गांव के संदीप व अखिलेश भारतीय सेना में कार्यरत थे। वर्ष 2018 में वह छुट्टी पर अपने गांव आए हुए थे, इसी दौरान सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई थी।
अतिथियों व ग्रामीणों ने माता दयाकोर, पिता कैलाशचंद, बहन मीनू का शॉल और माला पहनाकर सम्मान किया। रक्तदान शिविर में ग्रामीण और युवाओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। पायल अस्पताल चिड़ावा की टीम ने शाम पांच बजे तक 106 यूनिट रक्त संग्रहित किया। अतिथियों ने रक्तदाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। देव थालौर ने बताया कि नवयुवक मंडल के द्वारा दोनों फौजी भाईयों की याद में गांव के खेल मैदान में क्रिकेट महाकुंभ प्रतियोगिता शुरू करवाई गई। प्रतियोगिता का अतिथियों ने फीता काटकर शुभांरभ किया।
60 टीमों ने लिया भाग
नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का माला पहनाकर सम्मान किया। प्रतियोगिता में 60 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का पहला मैच भीर्र और श्यामपुर मैनाना के बीच खेला गया। भीर्र की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवर में 126 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्यामपुरा मैनाना की टीम 80 रन पर आल आउट हो गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच भीर्र की टीम ने जीत लिया। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 1 लाख 11 हजार व उपविजेता टीम को 51 हजार रूपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर खेमचंद साहब, रामेश्वर नेताजी, सुरेश कुल्हरी, निहालसिंह, कैलाश, अर्जुन मील, बलवीर,बलवान, सतवीर, जलेसिंह, मास्टर हजारी, सुबेसिंह, राका डांगी, अंकित थालौर, टिल्लू, सोनू मील, पवन चांद, बंटी, सचिन,राहुल, अरविंद, सुमित, सुशील, प्रदीप, नगेश, अक्षय, सौरभ, नरेंद्र,पवन, अमित सैदपुर,नवयुवक मंडल कार्यकर्ताओं सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।