झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले का सबसे बड़ा महाकुंभ का उद्धघाटन कार्यक्रम हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : दो फौजी भाइयों की याद में जिले का सबसे बड़ा खेल महाकुंभ और रक्तदान शिविर आयोजित किया गया और दो मिनट का मोहदान करके फौजी भाइयों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद नरेन्द्र खीचड़, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पुनिया, उद्धघाटन भाजपा जिला उपाध्यक्ष वर्षा सोमरा ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में विजेन्द्र भास्कर, सरपंच अनिता देवी, पंचायत समिति सदस्य रिंकी देवी, बलवीर पचार, बिल्लू भास्कर, फौजी भाइयों की माता दायकोर, बहन मीनू, आशु स्वामी, विकास पायल (युवा प्रवक्ता चिड़ावा), प्रदीप मान, अमित डूडी, सोमवीर भगत, मनीष जांगिड़, प्रवीण योगी, अजय सोमरा, सोनू मान मोजूद रहे।

ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर खेमचंद साहब, रामेश्वर नेता, सुरेश कुल्हरी, निहालसिंह, कैलाश, अर्जुन मील, बलवीर, बलवान, सतवीर, जलेसिंह, मास्टर हजारी, सुबेसिंह और नवयुवकों को में राका डांगी, अंकित थालौर, टिल्लू, सोनू मील, पवन चांद, बंटी, सचिन, राहुल,अरविंद, सुमित, सुशील, प्रदीप, नगेश, अक्षय, सौरभ, नरेंद्र, पवन, अमित सैदपुर आदि मौजूद रहे।

इतना सुन्दर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सांसद और विधायक ने नवयुवक मण्डल अध्यक्ष देव थालौर का स्वागत किया 106 यूनिट रक्त की हुई। मंच संचालन और विशिष्ट अतिथि दोहरी भूमिका निभाई नेशनल क्रिकेट एक्सपर्ट भूपेंद्र पायल ने बखूबी निभाया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget