झुंझुनूं : अलायन्स क्लब्स नवलगढ़ द्वारा उद्योपति भामाशाह ओमप्रकाश जालान का अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : आज एस.एन बी.एड काॅलेज के प्रांगण मे नवलगढ़ विद्यालय कमेटी की तीनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित वार्षिक उत्सव में नवलगढ़ निवासी हैदराबाद प्रवासी शिक्षा के लिये समर्पित प्रसिद्ध उद्योपति समाजसेवी भामाशाह ओमप्रकाश जालान सुपुत्र स्व. शुभकरण व सुपौत्र जोहारमल जालान का अभिनंदन नवलगढ़ के सांसद नरेन्द्र खीचड़ के मुख्य आतिथ्य में अलायंस क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बनवारी लाल तथा विशिष्ट अतिथि शोयब खत्री, कैलाश चोटिया सत्यनारायण जालान, पवन जालान, रामनिवास शास्त्री, डाॅ सुमन कुल्हरी आदि शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा पुष्पमाला, शाॅल, साफा, आकर्षक अलायंस प्रतीक चिन्ह व अभिनंदन पत्र से स्वागत किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन अलायंस क्लब के प्रांतीय सचिव डाॅ सुमन कुल्हरी ने किया। इस अवसर पर पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड, सचिव डाॅ अनिल कुमार शर्मा, पूर्व मल्टीपल चेयरमेन मोहनलाल चूड़ीवाल, योगेन्द्र मिश्रा, मेजर डीपी शर्मा, प्रांतपाल अब्दुल जब्बार खोखर, सह प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड, मुरली मनोहर चोबदार, सुहित पाडिया, के.के डीडवानिया, पंकज शाह आदि उपस्थित रहे।

आपका हैदराबाद में हाई व अल्ट्राहाई वोल्टेज सिलिकोन कम्पोजिट इन्सूलेटर बनाने का कारखाना है। आपके पास बजाज मोटर साईकिल की डीलरशीप भी है। सउदी अरब के राॅयल फैमिली के एच एस प्रिन्स के साथ आपका 40 वर्षो से संयुक्त व्यवसाय है। आप नवलगढ विधालय कमेटी के ट्रस्टी व उपाध्यक्ष है। आप पोलिमेरिक कम्पोजिट इन्सूलेटर मेन्युफेक्चरिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष है। आप पूर्व में आल इंडिया रबड़ इंडस्ट्री एसोसियेशन केमिकल अलाइड प्रोडक्टस एक्सपोर्ट परमोशन कौंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रह चुके है। आप फिक्की के कमेटी मेंबर तथा रबड बोर्ड कोटायम के सदस्य रह चुके है।

विभिन्न व्यवसायों व सामाजिक कार्यो की वजह से आप बार बार सम्मानित होते रहे है। कोटक सिल द्वारा टोप मोस्ट एक्सपोर्टर अवार्ड लगातार सात साल तक मिला। आपको मिनिस्ट्री ऑफ काॅमर्स आउटस्टेंडिंग एक्सपोर्टर अवार्ड भी मिला।

आन्ध्रप्रदेश की चेंबर ऑफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा बेस्ट एक्सपोर्टर अवार्ड प्राप्त हुआ। आपको एसवीएस  विद्यालय कलकता में बेस्ट हिन्दी के लिये सिल्वर मेडल मिला। आप मर्सडिज रिजनल गोल्फ टूर्नामेंट चैन्नई के विन्नर रहे। आप हैदराबाद मे गोल्फ हाल के भी विजेता रहे। आपने नवलगढ़ एस.एन.बी.एड काॅलेज भवन बनाने मे 50 लाख रूपये का योगदान देकर नवलगढ़ मे सर्वश्रेष्ठ महिला शिक्षा उत्थान को प्रोत्साहित किया। हाल ही में एस.एन. विधालय भवन के रंग रोगन व मरम्मत हेतु 9 लाख रूपये का सहयोग दिया। अलायंस क्लब के सभी सामाजिक सरोकारों में आप पूरा सहयोग देते है। अलायंस क्लब के गोल्डन सिटी अभियान में भी आपका पूरा सहयोग रहा है।

आप संस्था मे और अधिक सहयोग करने के इच्छुक है।
समारोह मे मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन मे कहा कि माननीय मोदी की ईच्छानुसार महिला शिक्षा मे आप आजादी से पहले से काम कर रहे है यह अनुकरणीय है अतुलनीय है भामाशाहो की वजह से झुंझुनु जिला शिक्षा में अग्रणी है। हमारा कर्तव्य बनता है कि हम इनका सम्मान समय समय पर करते रहे। इस अवसर पर क्लब द्वारा तीनों संस्थाओं के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी पुरस्कार भी दिये गये।

Web sitesi için Hava Tahmini widget