झुंझुनूं : मृतक नोमान सैय्यद के परिजनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, बिजली विभाग को ठहराया दोषी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं : मृतक नोमान सैय्यद के परिजनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा साथ ही बिजली विभाग को दोषी ठहराया। इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी अभी तक बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर को स्थानांतरण नही किया। घटना झुंझुनू शहर के मोहल्ला काजीवाड़ा वार्ड नंबर 33 के निवासी नोमान सैयद पुत्र लियाकत अली सैय्यद जो की 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन नोमान सैयद छत पर खड़ा था छत के बिल्कुल करीब दो फिट की दूरी पर बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जो की पूरी तरीके से खुला हुआ है। जिसकी कोई सुरक्षा और सेफ्टी बिजली विभाग द्वारा पहले भी प्रदान नहीं की ओर अभी भी आंखो पर पट्टी लगाए बैठा है। बिजली बोर्ड ट्रांसफार्मर के करीब मुस्लिम स्कूल है जहा बिजली के खुले व नंगे तार है आए दिन ट्रांसफार्मर में आग लगती है। बारिश के मौसम में पशु हादसे का शिकार बनते है। खुले व नग्गे बिजली के तारों में आपस में शॉर्ट सर्किट होने के कारण ट्रांसफार्मर में आग लगती है।

14 जनवरी को भी ऐसा ही हुआ खुले तार आपस में टकराने की वजह से ट्रांसफार्मर से करंट प्रवाहित हुआ। छत के करीब में खड़ा नोमान नामक युवक करंट का झटका लगने से ट्रांसफार्मर पर जा गिरा था। खुले तारो में शॉर्ट सर्किट होने के कारण ट्रांसफार्मर में आग भी लग गई उसी आग में नोमान बुरी तरह से झुलस गया। वार्ड पार्षद सहित अन्य लोगो ने भी बिजली बोर्ड में सूचना दी लेकिन करीब 20 मिनट बाद बिजली बोर्ड के कर्मचारी ने लाइन बंद की। जिसकी वजह से करंट के झटके और आग की लपटों में जलता रहा। काफी देर बाद बिजली विभाव द्वारा लाइन बंद की गई जिसके पश्चात नोमान को काफी मशकतो के बाद बाहर निकाला गया।

स्थानीय लोगों की मदद से नोमान को शहर के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण सैयद नोमान को जयपुर के एस.एम.एस अस्पताल में रेफर कर दिया गया जिसकी इलाज के दौरान 19 जनवरी को शाम 7:30 बजे मौत हो गई थी। आज वार्ड नंबर 33 के समस्त वार्डवासी व मृतक नोमान के परिजनों द्वारा जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी को ज्ञापन सौंपा तथा इस बात के लिए अवगत करवाया की पिछले दिनों जो हादसा नोमान के साथ हुआ वही हादसा दुबारा होने का पूरा पूरा अंदेशा है।

मृतक के पिता लियाकत अली ने बताया बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही की वजह से उन्होंने अपने इकलौते बेटे नोमान को खो दिया लियाकत अली ने बताया की वो दुबारा नही चाहते की किसी भी माता-पिता का लाल जैसा बेटा ऐसा बुरे हादसे का शिकार बने जिसकी वजह सरकार बने। कलेक्टर मोहदय को अवगत करवाया की बिजली का ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द हटाया जाए और दूसरी जगह स्विफ्ट करवाया जाए साथ ही लियाकत अली ने बताया की पहले भी वार्ड पार्षद द्वारा ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए बिजली बोर्ड को लिखित रूप से सूचना दे चुके है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई व समाधान नहीं हुआ। जिला कलेक्टर ने मृतक के परिवार को आश्वाशन दिया की जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को दूसरे जगह स्विफ्ट कर दिया जाएगा और बिजली बोर्ड से सरकार की हर संभव योजना का लाभ भी दिया जायेगा साथ ही चिरंजीवी योजना के तहत मुख्यमंत्री सहायता कोष द्वारा मुवावजा भी जल्द से जल्द दिलवाने का आश्वाशन दिया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget