झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी नगरपालिका परिसर में बुधवार को चिरंजीवी योजना के विस्तार को लेकर उपखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। पालिका चेयरमैन गीता सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वार्ड वार शिविर लगाकर वंचित परिवारों को योजना से जोड़ने के दिशा निर्देश दिए गए।
पालिका चेयरमैन गीता सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट घोषणा में चिरंजीवी योजना का दायरा बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दिया है, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिल रही है। योजना से वंचित रहे परिवारों को जोड़ने के लिए पालिका में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने नगरपालिका के सभी पार्षदों को कहा कि अपने वार्ड में योजना से वंचित रहे परिवारों को चिन्हित कर शिविर में लाए और योजना से लाभान्वित करवाएं।
चिरंजीवी योजना के विस्तार को लेकर हुई चर्चा
इस दौरान एसडीएम जय सिंह ने कहा कि चिरंजीवी योजना के विस्तार को लेकर उपखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक के दौरान सभी ब्लाक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि चिरंजीवी योजना का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक परिवारों को जोड़कर आमजन तक राहत पहुंचाई जाए।
एसडीएम ने बताया कि खाद्य सुरक्षा का लाभ रहे परिवारों का रजिस्ट्रेशन स्वयं ही चिरंजीवी योजना में हो चुका है, जबकि अन्य वंचित परिवारों को जोड़ने के लिए पूरे परिवार की फीस राज्य सरकार ने 850 रूपए रखी है। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी अक्षय शर्मा को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को योजना के बारे में जानकारी दें। बैठक के दौरान पालिका अध्यक्ष ने अस्पताल में काटी जा रही निशुल्क पर्ची के दस रूपए लेने का मुद्दा भी उठाया जिस पर एसडीएम ने बीसीएमओ डॉ हरीश यादव को मामले की जांच करने के दिशा निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, सीएचसी प्रभारी डॉ अक्षय शर्मा, पालिका ईओ सुरेश कुमार, नरेश कुमार, एसआई सुनील सैनी, पार्षद सुनीता सैनी, पार्षद मोहम्मद हारुन, पार्षद नगेंद्र सोढा, पार्षद सुनीता देवी, विजेश सैनी, पार्षद किशन सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।