जोधपुर : मण्डोर स्थित दरगाह हजरत तन्हापीर बाबा का 800वा उर्स हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भेजी गई चादर राजेन्द्र सोलंकी चेयरमेन राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड ने पेश की।
इस दौरान देश में अमन-चैन-भाईचारे की दुआएं मांगी गई। रात्रि में महफिल ए कव्वाली का प्रोग्राम आयोजित हुआ। जिसमें इन्टरनेशनल कव्वाल रईश अनीश साबरी ने समा बांध दिया।
दरगाह कमेटी के अध्यक्ष उस्ताद छोटू खां ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल दरगाह का उर्स हर्षोल्लास व एतराम के साथ मनाया।
कव्वाल साबरी ने मुझे चढ़ गया चिश्ती रंग, दोस्ती का भरोसा, अभी तुमको पाया, जमाने से किनारा करके सहित कई मनमोहक कव्वालिया व गजले पेश की। सुबह कुल की रस्म के साथ विधिवत उर्स का समापन हुआ।
इस दौरान महापौर कुंती देवड़ा, शहर विधायक मनीषा पंवार, उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी, प्रो. अय्युब खां, मेहरदीन खां, पार्षद इरफान बेली, गुलाम मोहम्मद, अय्युब खान, पार्षद शाहबाज खां, पार्षद अब्दुल जावेद, पार्षद शेर मोहम्मद, पार्षद नदीम इकबाल, पार्षद इसरान जागीरदार सहित अन्य उपस्थित रहे।