झुंझुनूं : रसोड़ा धाम में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : चूरू रोड स्थित आदि देव, स्वयं भू भगवान् शिव जो हर सनातनी के आराध्य देव हैं का महाशिवरात्रि पर्व चूरु रोड़ स्थित रसोड़ा धाम में श्री श्री 1008 मंहत अनिल दास के सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि रसोड़ा धाम की बहुत ही धार्मिक मान्यता है। करीब 5000 साल पुराना पाडंव कालीन इस भव्य मंदिर में पधारे हजारों श्रद्धालु इस अध्यात्मिक संगम के गवाह बने। इस मन्दिर के प्रांगण में राधा कृष्ण व बालाजी के मंदिर स्थित होने के साथ ही मां जगदम्बा प्राचीन कालीन गुफा में विराजमान हैं। पहाड़ी पर स्थित नयनाभिराम अलौकिक शक्ति बरबस श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है।

इस धार्मिक अनुष्ठान में महेश बसावतिया के साथ उदाराम, दिनेश ढाका, पूनम, उम्मेद डुडी, प्रदीप, दीपक स्वामी, हरीश, नरेन्द्र चौधरी, देवेन्द्र कुमावत आदि शिव भक्तों ने मंहत अनिल दास जी से आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

7°C
غائم
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark