झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन:राजगढ़ ने जीता खिताबी मुकाबला, फाइनल में भिर्र की टीम को हराया

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के भिर्र गांव के खेल मैदान में आयोजित गुप्त बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता विकास भालोठिया, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य सुखबीर मील थे, जबकि अध्यक्षता उपसरपंच किशनसिंह मान ने की। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राजगढ़ और भिर्र की टीम के बीच खेला गया, जिसमें राजगढ़ ने भिर्र की टीम को हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।

प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए विकास भालोठिया ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। ग्रामीण क्षेत्र में अनेक प्रतिभाएं छिपी हुई हैं, बस जरूरत है उनको निखार कर आगे लाने की। भिर्र गांव को सैनिकों की भूमि के नाम से जाना जाता है। गांव के प्रत्येक घर से देश की सेवा करने के लिए सैनिक देना यहां का गौरव रहा है। आज के समय में युवा परंपरागत खेलों को भूलकर मोबाइल की लत का शिकार हो रहे हैं और यही मोबाइल की लत उनको गलत राहों पर ले जा रही है। युवाओं को अपने भविष्य को लेकर सही रास्तों का चयन करना चाहिए एवं सफलता को प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत भी करनी चाहिए।

इस दौरान अतिथितियों ने कहा कि नियमित रूप से अभ्यास व खेलों का आयोजन होने से एक खिलाड़ी के शारीरिक एवं मानसिक विकास का निर्माण भी होता है। कार्यक्रम के दौरान नवयुवक मण्डल के सदस्यों ने भाजपा नेता विकास भालोठिया का सम्मान किया। इस दौरान विजेता टीम को 51 हजार रुपए तथा उपविजेता टीम को 25 हजार व ट्रॉफी प्रदान की गई। इस मौके पर अमरजीत, मनोज, योगेश , अजित , नीतीश, कृष्ण, भरत, अमित, कृष्ण मान, दिनेश, प्रवीण, टिंकू, मीनू, रवि, राहुल, मोहित सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

>
Brasilia
5 Abr
27°C
6 Abr
27°C
7 Abr
26°C
8 Abr
25°C
9 Abr
27°C
10 Abr
24°C
11 Abr
24°C
>
Brasilia
5 Abr
27°C
6 Abr
27°C
7 Abr
26°C
8 Abr
25°C
9 Abr
27°C
10 Abr
24°C
11 Abr
24°C
Light
Dark