टोंक : आयुक्त समेत 3 कार्मिक 1 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार:बनास महोत्सव में फोटोग्राफी आदि के बिल पास करने की एवज में ली राशि

टोंक : टोंक नगर परिषद के आयुक्त अनिता खींचड़ समेत 3 कार्मिकों को शुक्रवार शाम ACB जयपुर की टीम ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें सदर थाने में रखा है। ACB की टीम उनके आवास समेत अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही है।

ACB जयपुर के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि गत दिनों फरियादी ने ACB की जयपुर नगर- तृतीय इकाई को शिकायत दी थी कि उसने बनास महोत्सव के दौरान वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, स्टेज कार्यक्रम और अन्य कार्यों के बिलों का भुगतान करने की एवज में टोंक नगर परिषद आयुक्त अनिता खींचड़ एक लाख रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान कर रही है। इस पर जयपुर की टीम ने इसका सत्यापन किया तो शिकायत सही पाई गई। उसके बाद शाम करीब पौने पांच बजे फरियादी को केमिकल लगे एक लाख रुपए देकर आयुक्त को देने के लिए भेजा। जहां फरियादी ने एक लाख रुपए आयुक्त अनिता खींचड़ को देने लगा तो आयुक्त ने रुपए कनिष्ठ लिपिक मोहम्मद सलीम को देने के लिए कहा। इस पर फरियादी कनिष्ठ लिपिक मोहम्मद सलीम के पास गया। उसने भी ये रुपए सफाई कर्मचारी ओमदेव को देने के लिए कहा। फिर ये रुपए फरियादी ने सफाई कर्मचारी ओमदेव को दिए।

इसके बाद फरियादी ने बाहर आकर इधर-उधर खड़े ACB के अधिकारियों और कर्मचारियों को इशारा किया। इशारा पाकर ACB जयपुर की टीम ने नगर परिषद कार्यालय में घुसकर मोहता धर्मशाला के पीछे राजगढ़ (चूरू) हाल आयुक्त नगर परिषद टोंक आयुक्त अनिता खींचड़ पत्नी देवेंद्र सिंह और इस मामले में लिप्त मकान नंबर 21 सिविल लाइन नई कॉलोनी गड्ढा पहाड़िया टोंक हाल कनिष्ठ लिपिक नगर परिषद टोंक मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद ईशाक और नगरफोर्ट तहसील क्षेत्र के विजय नगर निवासी सफाई कर्मचारी ओमदेव नागर पुत्र मदन लाल नागर को भी गिरफ्तार किया है। ACB के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में ACB टीम आरोपियों के आवासों समेत अन्य ठिकानों पर तलाशी कर रही है। ACB इन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget