झुंझुनूं : आज दिनांक 18 फरवरी को गिडानिया ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमेर सिंह महला के नेतृत्व में लगातार चल रही हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा का शुभारंभ कलोद कलां गांव में किया गया और समाजसेवी ओमप्रकाश बोहरा, सरपंच कृष्ण कुमार, जिला परिषद सदस्य इद्रमंणी मीणा, पंचायत समिति सदस्य मोबीलाल मीणा उप सरपंच कविता ओला के नेतृत्व में अजाडी कलां गांव से शुरु होकर नरसिंहपुरा में प्रवेश करने पर वालों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल ब्लाॅक अध्यक्ष सुनील महला चिडासन, रामोतार मेघवाल, अमित पायल, सांवरमल यादव, जगदीश यादव, सुभाष मीणा, प्रभुराम, भागीरथ कावलीय, सुभाष यादव, राजवीर यादव, जतन मीणा, योगेश, प्रमोद यादव, अनिल यादव, दीपक यादव, ओमप्रकाश राव, बलबीर मीणा, विजय सिंह झाझडिया, गिरवर शेखावत, अशोक शर्मा, राधेश्याम जांगिड़ पंकज मीणा, बजरंग मीणा, अंकित शर्मा, गजानंद जांगिड़ रहीश मीणा सहित अनेक गणमान्य लोगों एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता यात्रा में शामिल होकर पैदल यात्रा की और परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला प्रधान पुष्पा चाहर पूर्व जिला प्रमुख राजबाला ओला, ओमप्रकाश बोहरा, कुरड़ाराम धीवा, महेश चाहर, सरपंच कृष्ण कुमार, जिला परिषद सदस्य इंद्रमणि, उप सरपंच कविता ओला पार्षद प्रदीप कुमार सैनी, कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष हारुन रसीद लालपुर वहां से यात्रा ने नरसिंहपुरा गांव में प्रवेश कर घर घर तक सम्पर्क कर हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा के बारे में बताया गया फिर यात्रा ने अजाडी खुर्द गांव में प्रवेश किया गया।
वहां पर ग्रामीणों एवं महिलाओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। अजाडी खुर्द गांव में आम सभा हुई जिसमें मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला एवं पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती राजबाला ओला प्रधान पुष्पा चाहर ने संबोधित किया।
इस अवसर पर मुकेश बोहरा, नीरु सिंह अजाडी, रमेश मीणा, पुनम दोरादास बाकरा सरपंच राजेंद्र रामावतार खीचड़, सुरेंद्र मीणा, नरेन्द्र मीणा, कैलाश मीणा, रामसिंह मीणा सुधीर नलवा, पवन, हिमांशु, कमलेश नलवा, जितेन्द्र मील, जितेन्द्र नलवा, सीताराम मीणा, अशोक योगी रणदीप सहारण दलीप सिंह शेखावत, सुनील नलवा सहित अनेक कांग्रेस जन एवं ग्रामीण और महिलाएं मौजूद थे।