सीकर-पलसाना : अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी रोडवेज, 20 यात्री चोटिल

सीकर-पलसाना : सीकर के पलसाना इलाके में आज सामने से आ रही क्रूजर गाड़ी को बचाने के चक्कर में एक रोडवेज बस सड़क किनारे दुकान में जा घुसी। इस घटना में बस में सवार करीब 20 लोग घायल हो गए। जिनमें से बस में सवार एक महिला यात्री और बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीकर लाया गया। हादसे में बस ड्राइवर का पैर टूट गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दरअसल श्रीमाधोपुर से पलसाना मार्ग पर चलने वाली रोडवेज बस आज पलसाना की तरफ आ रही थी। इसी दौरान बधाला की ढाणी के करीब अचानक सामने से आ रही क्रूजर गाड़ी को बचाने के चक्कर में बस सड़क किनारे दिनेश कुमार की दुकान में जा घुसी।

हादसे भी दुकानदार और बस चालक सहित डेढ़ दर्जन लोगों को चोट आई है। घायलों में से दो को सीकर रैफर किया गया है। हादसे के बाद मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार जयपुर रोड पर सरस्वती स्कूल तिराहे पर बने ब्रेकर पर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रही जीप से टकराने के बाद सड़क कीनारे दुकान में जा घुसी। हादसे में दुकानदार, बस चालक और सवारियों सहित डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में लोगों ने अपने निजी वाहनों से घायलों को पलसाना राजकीय अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने बचे हुए घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची। घायलों में से चालक और एक यात्री को प्राथमिक उपचार के डॉक्टरों ने सीकर रैफर कर दिया गया। हादसे की सूचना के बाद रानोली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों की जानकारी लेने के बाद क्षतिग्रस्त रोडवेज बस को मौके से हटवाया।

5 Apr
77°F
6 Apr
62°F
7 Apr
57°F
8 Apr
62°F
9 Apr
62°F
10 Apr
72°F
11 Apr
68°F
5 Apr
77°F
6 Apr
62°F
7 Apr
57°F
8 Apr
62°F
9 Apr
62°F
10 Apr
72°F
11 Apr
68°F
Weather Data Source: weather for today Mississippi
Light
Dark