झुंझुनूं : झुंझुनू में एसीबी की बड़ी कार्रवाई:15 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : फरवरी, बुधवार / ए.सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर झुंझुनूं इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये अर्जुन राम नायब तहसीलदार मण्ड्रेला, झुंझुनूं एवं भवानी सिंह जाट पटवारी पटवार हल्का नरहड़ तहसील चिड़ावा, जिला झुंझुनूं को परिवादी से 7 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की झुंझुनूं इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि भूमि का सीमाज्ञान एवं खाता विभाजन करने की एवज में अर्जुन राम नायब तहसीलदार मण्ड्रेला, झुंझुनूं एवं भवानी सिंह जाट पटवारी पटवार हल्का नरहड़, तहसील चिड़ावा, जिला झुंझुनूं द्वारा 15 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी की झुंझुनूं इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ईस्माईल खान द्वारा शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये भवानी सिंह जाट पुत्र श्री मानसिंह निवासी कंवरपुरा, पुलिस थाना बगड, जिला झुंझुनूं हाल पटवारी पटवार हल्का नरहड़, तहसील चिड़ावा, जिला झुंझुनूं को परिवादी से 7 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में संलिप्तता के आधार पर अर्जुन राम नायब तहसीलदार मण्ड्रेला, झुंझुनूं को भी गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget