झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में चिरंजीवी योजना को लेकर बैठक:10 फरवरी को होगा शिविर का आयोजन, लोगों को मिलेगा लाभ

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बुधवार को सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर उपखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 10 फरवरी को ग्राम पंचायत स्तर पर लगने वाले शिविरों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को महत्वपूर्ण जानकारी देकर शिविर में शत-प्रतिशत लोगों का रजिस्ट्रेशन करवाने के दिशा निर्देश दिए गए।

चिरंजीवी योजना के गिनाए फायदे
बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना का दायरा बढ़ाने को लेकर सरकार की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर शत प्रतिशत लोगों को योजना से जोड़ने का काम किया जा रहा है। जिसको लेकर आगामी दस फरवरी को पंचायत स्तर पर चिकित्सा एवं प्रशासन की ओर से शिविर लगाकर लोगों को चिरंजीवी योजना में जोड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए जाएंगे।

ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किया प्रेरित
उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य आमजन को महंगी चिकित्सा सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराए जाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। इस योजना में दस लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क सरकार की ओर से करवाया जा रहा है, जिसमें निजी और सरकारी अस्पताल भी शामिल है। उन्होंने बताया कि योजना से कुछ परिवार अभी वंचित रह गए हैं, उनको योजना से जोड़ने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से एएनएम, एलएचवी, सीएचओ व डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर लोगों को योजना के प्रति जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित किया गया है।

शिविर को लेकर दिए निर्देश
इस दौरान उपखंड कार्यालय में भी प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर एसडीएम ने दस फरवरी को लगने वाले शिविर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, रिपेंद्र सैनी, मनोहर लाल बिजारणिया, रजनीश, मोतीलाल रावत, अनीता, सीबीईओ जितेंद्र सुरोलिया, बीडीओ शिशुपाल सिंह, तहसीलदार विवेक कटारिया, प्रोग्रामर घनश्याम सैनी सहित चिकित्सा एवं प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

3 Apr
79°F
4 Apr
82°F
5 Apr
82°F
6 Apr
82°F
7 Apr
63°F
8 Apr
56°F
9 Apr
49°F
3 Apr
79°F
4 Apr
82°F
5 Apr
82°F
6 Apr
82°F
7 Apr
63°F
8 Apr
56°F
9 Apr
49°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark