जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : अल्पसंख्यक मंत्री एवं विधायक को मोरारका में ऊर्दू विषय शुरू करवाने का दिया ज्ञापन मंडावा 8 फरवरी वार बुधवार अल्पसंख्यक मामलात विभाग के काबीना मंत्री साले मोहम्मद व फतेहपुर विधायक हाकम अली के नुआ निजी कार्यक्रम में जाने के दौरान मंडावा पहुँचने पर मंडावा बाई पास पर जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने साफा ओढ़ाकर स्वागत करते हुवे मंत्री साले मोहम्मद व विधायक हाकम अली को झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित राजकीय आर आर मोरारका महाविद्यालय में उर्दू विषय को स्वीकृत करवाने के लिए ज्ञापन सौपते हुवे कहा कि राज्य में सबसे ज्यादा शिक्षा के प्रति जागरूक झुंझुनूं जिले के अल्पसंख्यक हैं बावजूद उसके पिछले 13 वर्ष से मोरारका में उर्दू विषय खोलने की मांग की जा रही हैं लेकिन सरकार ध्यान नही देती हैं जबकि राजस्थान की कॉंग्रेस सरकार हर हाल में अल्पसंख्यक हितों का विशेष धयान रखती आई हैं।
झुंझुनुवाला ने मंत्री को बताया कि उर्दू सिर्फ मुस्लिम छात्र ही नही पढ़ते बल्कि सर्वसमाज के छात्र भी उर्दू विषय मे प्रवेश लेते हैं इसलिए जिले के सबसे बड़े कॉलेज में ऊर्दू विषय नही होने से सर्वसमाज के छात्रों के साथ अन्याय हैं मंत्री साले मोहम्मद व फतेहपुर विधायक हाकम अली ने सामुहिक होकर कहा कि इस बजट में जरूर मोरारका में उर्दू विषय स्वीकृत करवाने का पूरा प्रयास परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला विधायक झुंझुनूं को साथ लेकर मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री से चर्चा कर स्वीकृत करवालेगे।
इस अवसर पर मदरसा पैरा टीचर संघ जिलाध्यक्ष आरिफ किलानीय ने शॉल व माला पहनाकर स्वागत करते हुवे अल्पसंख्यक मंत्री से मदरसा पैरा टीचर को नियमित करने की गुजारिश की,पत्रकारों के सवाल का जबाब देते हुवे अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के ध्यान के साथ ही अल्पसंख्यक वर्ग के उत्थान के लिये प्रयासरत हैं जैसे कि मदरसों का आधुनिकीकरण करना उनमे कंप्यूटर व्यवस्था सुचारू रूप से रखना व अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय खोलना अभी 100 करोड़ का बजट अल्पसंख्यक समस्याओं के समाधान के लिये दीये हैं इस अवसर स्वागत करने वालो में तैयब टाई, गुलजार फौजी,पुरषोतम भीमसर,असगर मारीगसर,आरिफ खत्री झुंझुनूं,अभिषेक व अखिलेश नुआ,हाफ़िज खां,व्याख्यता अब्दुल्ला खां,मास्टर रफ़ीक भिस्ती,शाहीन खान,अकरम खां,तालिब खां, दिनेश शर्मा,महमूद हसन,आशिफ खान आदि सभी ने माला पहनाकर मंत्री साले मोहम्मद व फतेहपुर विधायक हाकम अली का स्वागत किया।