झुंझुनूं : ग्राम बाकरा में बृजेंद्र ओला ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण

झुंझुनूं : झुंझुनूं पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बाकरा में रविवार को परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया ।उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित अभिनंदन समारोह में ग्रामीणों ने 51 किलो की माला के साथ स्वागत किया।

इस अवसर पर मंत्री ने खेल मैदान में 55 लाख रुपए की लागत से विभिन्न कार्यों और जाने वाली सीसी सड़क का व अनेक पेयजल कार्यों के लोकार्पण भी किए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओला ने कहा की इस पंचायत में उन्हें जो सम्मान दिया है उसका आदर करते हुए मैं इस पंचायत में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दूंगा। कार्यक्रम में मंत्री ने निर्माण कार्यों की अच्छी गुणवत्ता के लिए पंचायत समिति के कार्मिकों व ग्राम पंचायत के सरपंच की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

कार्यक्रम में झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि जो वर्तमान में विकास कार्य हुए हैं, वह मंत्री ओला के आशीर्वाद से ही हो पाए हैं, अतः आपका भी दायित्व रहेगा कि आप इन्हें सूद सहित लौटाए।

कार्यक्रम में गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर महला, झुंझुनू ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र झाझडिया, पूर्व जिला प्रमुख राजबाला ओला, पंचायत समिति सदस्य सरिता थोरी, मोहर सिंह सोलाना, महेश चाहर, सुनील जानूँ, ओमप्रकाश बोहरा, इन्दरमनी, विमला बेनीवाल, उपखण्ड अधिकारी शैलेश खैरवा, बीडीओ राकेश जानूँ, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ढाका, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह, सहायक अभियंता अमित चौधरी, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज कुमार, उमेद झाझडिया, नरेन्द्र राहड़, मुकेश डांगी, बिबासर, अमित भेड़ा, सचिन कांटीवाल, सुनिल महला, चिड़ासन सहित बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच राजेन्द्र चाहर ने की।

Web sitesi için Hava Tahmini widget