नागौर : नागौर में श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटना, विवाहिता के कुल्हाड़ी से किए टुकड़े, झाड़ी व कुएं में फेंके

नागौर : दिल्ली के चर्चित श्रद्धा हत्याकांड की तरह राजस्थान के नागौर से भी दिल दहलाने वाला सामने आया है। मामले के अनुसार 22 जनवरी को एक विवाहिता अपने मायके बालासर से ससुराल मुंडासर जाने का बोल कर अपने प्रेमी के संग चली गई। जब वह ससुराल नहीं पहुंची तो परिजनों ने श्री बालाजी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ करवाई। इधर, किसी ने विवाहिता गुड्डी को अनोपाराम के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर नागौर की तरफ जाते देखा। 22 जनवरी को शाम तीन बजे के बाद गुड्डी का फोन भी बंद हो गया।

दो फरवरी को नागौर पुलिस को नागौर शहर के बालवा रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के पीछे झाड़ियों में मानव जबड़ा, ओढ़नी, बाल और खून से लथपथ जूते पुलिस को मिले। नागौर पुलिस ने श्री बालाजी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाने वाले परिजनों को बुलाया और कपड़ों से पहचान करवाई। परिजनों के अनुसार कपड़े उनकी बेटी गुड्डी के ही थे। परिजनों ने अनोपाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने अनोपाराम को हिरासत में लिया है।

कुएं से शव निकालने का प्रयासकुएं से शव निकालने का प्रयास – फोटो
आरोपी ने पूछताछ में हत्या का खुलासा किया
नागौर पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में हत्या का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने कुल्हाड़ी और छुरे से हत्या की और विवाहिता के कपड़े और जूते नागौर शहर के बालवा रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के पीछे फेंक दिया और बाकी शव को उसने नागौर पंचायत समिति के डेरवा गांव के बाहर पुराने कुएं में एक प्लास्टिक के बैग में पैक करके डाल दिया। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया और मौके पर पहुंचे। जहां कुएं से करीब 20 से 25 फीट गहरा पानी होने के चलते सफलता हासिल नहीं लगी। नागौर पुलिस सीओ विनोद कुमार सीपा के बताया कि दो दिन से कुएं से शव निकालने का प्रयास कर रहे हैं। जलभराव अधिक होने के कारण थोड़ी कठिनाई हो रही है।

प्रेमिका ने बनाया शादी का दबाव तो कुल्हाड़ी से कर दिए टुकड़े
गुड्डी विवाहित थी और अनोपाराम भी विवाहिता था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि गुड्डी उस पर शादी का दबाव बना रही थी। आरोपी प्रेमी जो की गुड्डी से शादी नहीं करना चाहता था। इस कारण उसने अपनी ही प्रेमिका की छुरे और कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget