झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में शनि मंदिर के पास सीवरेज के लिए तोड़ी गई सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में तोड़ी गई सड़क बनाने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है।
इस दौरान ग्रामीणों ने जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। सड़क को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि नगरपालिका कस्बे में सीवरेज व पेयजल के लाइन डाली गई थी, जिसको लेकर पूर्व में बनी सीसी सड़क को बीच में ही तोड़कर खुदाई की गई थी। शनि मंदिर के पास वार्ड 13 में सड़क निर्माण में लगी ठेका कंपनी ने सड़क को तोड़कर पेयजल व सीवरेज की लाइन डाली है, लेकिन दोबारा से सड़क का निर्माण नहीं करवाया गया, जबकि सड़क का निर्माण कार्य अधर में ही छोड़ दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि ठेका कंपनी द्वारा नियमानुसार सीवरेज व पेयजल लाइन डालने के बाद सीसी सड़क का दोबारा से निर्माण करना था, जो दो महीने बीत जाने के बाद भी किसी सड़क का निर्माण कार्य नहीं करवाया गया। उन्होंने बताया कि सीवरेज के लिए बनाए गए चेंबर भी सड़क के बीचों बीच ही छोड़ दिए, जिससे वाहनों को भी रास्ते से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वार्ड में सड़क टूटी होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दोपहिया वाहन चालक भी आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं। जगह-जगह से सड़क टूटी होने के कारण पिछले दो दिन पहले हुई बरसात का पानी जमा हो गया था, जिससे राहगीरों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है। सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीण कई बार ठेका कंपनी व उच्च अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन ग्रामीणों की समस्या को लेकर कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए जा रहे है।
इस मौके पर सीताराम कुमावत, भंवरलाल कुमावत, इस्लामुद्दीन, मनोज जाजोरिया, बंटी विनायक, विकास, संदीप कुमार, गौतम मेहरा, रजत शर्मा, आकाश सैन, सुभाष जाजोरिया, रामस्वरूप, मुकेश स्वामी, कमलेश कुमार, संतरा देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।