झुंझुनूं-खेतड़ी(जसरापुर) : जसरापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लैब टेक्नीशियन नहीं:एक महीने से खाली है पद, 15 हजार की आबादी प्रभावित; ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

झुंझुनूं-खेतड़ी(जसरापुर) : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लैब टेक्नीशियन नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर पीएचसी में लैब कर्मचारी लगाने की मांग की है।

एसडीएम जय सिंह चौधरी को ग्रामीणों की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि जसरापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले एक महीने से लैब टेक्नीशियन का पद खाली है, जिससे लैब की जांचें नहीं हो पा रही है। हॉस्पिटल में रोजाना 100 से 150 के बीच मरीजों की ओपीडी हो रही है, वहीं गांव की करीब 15 हजार की आबादी होने के बावजूद भी अस्पताल में लैब का कर्मचारी नहीं लगाया जा रहा है।

अस्पताल में लैब कर्मचारी लगाने को लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन ग्रामीणों की समस्या को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है।

उन्होंने बताया कि मौसमी बीमारियों को देखते हुए इस समय हॉस्पिटल की ओपीडी रोजाना बढ़ रही है तथा लैब का कर्मचारी नहीं होने से अस्पताल की व्यवस्थाएं भी प्रभावित हो रही है। अस्पताल में लैब कर्मचारी नहीं होने से मरीजों को उपचार व जांच को लेकर खेतड़ी व अन्य स्थानों पर जाने को मजबूर हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द ही चिकित्सा विभाग व प्रशासन की ओर से ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए अस्पताल में लैब टेक्नीशियन नहीं लगाया, तो ग्रामीणों की ओर से आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान एसडीएम जय सिंह चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए जल्द ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी झुंझुनूं से बात कर अस्पताल में लैब टेक्नीशियन की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर पूर्व सरपंच केदार खींची, विनोद कुमार, राजेंद्र, हीरालाल, महिपाल सिंह, मनोज कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget