झुंझुनूं-खेतड़ी : हादसों को न्योता दे रही क्षतिग्रस्त पुलिया:बारिश से पुलिया का एक साइड का ढहा, युवाओं ने उठाई ठीक करने की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के गणेश मंदिर के पास स्टेट हाईवे पर बना पुलिया क्षतिग्रस्त हो रहा है। जिससे बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है। मंगलवार को युवाओं ने क्षतिग्रस्त पुलिया को ठीक करवाने व आंदोलन की चेतावनी दी है।

बारिश से पुलिया का एक साइड का ढहा

युवा अमित सिंह ने बताया कि खेतड़ी- जयपुर स्टेट हाईवे 13 पर झोझू गणेश मंदिर के पास पूर्व के समय में पुलिया बनाया गया था। पुलिया की सही तरीके देखरेख नहीं होने के कारण वह क्षतिग्रस्त हो रहा है। पिछले दो दिन कस्बे में बरसात का दौर चलने के कारण पुलिया एक साइड से वाहनों के आवागमन से ढह गया, जिससे बड़ा हादसा होने की स्थिति बन गई है। उन्होंने बताया कि पुलिया के निर्माण को लेकर पूर्व में भी स्थानीय प्रशासन व पीडब्ल्यूडी विभाग को अवगत करवाया था, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और आज एक तरफ से ढह जाने से कोई भी बड़ी घटना घटित हो सकती है।

उन्होंने बताया कि इस सड़क पर बड़े वाहनों का आवागमन रहता है। वहीं दिनभर ट्रॉले व डंपर भी चलते हैं, साथ ही सर्दी के मौसम में कोहरा अधिक घना होने के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। खेतड़ी का खनन क्षेत्र होने के कारण डंपर रोड़ी, डस्ट लेकर इसी रास्ते से गुजरते हैं। इसके अलावा खेतड़ी से जयपुर जाने के लिए यह एकमात्र रास्ता भी है।

युवाओं ने बताया कि जैसे ही पुलिया के ढह जाने की सूचना मिली तो सैकड़ों युवा मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने प्रशासन से जल्द ही क्षतिग्रस्त हुए पुलिया को ठीक करवाने की मांग की। युवाओं ने आरोप लगाया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग भी नींद में सोया हुआ है। ऐसे में यह क्षतिग्रस्त पुलिया हादसों को निमंत्रण दे रहा है। यदि जल्द इसे ठीक नहीं करवाया गया तो युवाओं की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

एसडीएम जय सिंह ने बताया कि पुलिया क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग को आदेशित कर जल्द क्षतिग्रस्त पुलिया को ठीक करवाया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget