झुंझुनूं : ग्राम शाहपुर में पेयजल के लिए परेशान लोग तो आगे आए देव थालौर।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : शाहपुर गांव में हरिजन मोहल्ले में पानी के लिए परेशान होते लोग तो नवयुवक मण्डल अध्यक्ष देव थालौर ओर उनकी पूरी टीम ने मिलकर जहा टैंकर से पानी की आपूर्ति की। वही थालौर ने कहा कि अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखेंगे। ओर फिर भी समाधान नहीं हुआ तो हम बड़ा आन्दोलन करेंगे। जिसके जिम्मेदार ये प्रशासन और नेता लोग होंगे और कहा कि हमारे ग्राम पंचायत या हमारे क्षेत्र में किसी भी तरह की समस्या आम जनता को हुई तो पुरी टीम देव थालौर उनके लिए ढाल बनकर आगे रहेगी।

इस मौके पर राकेश डांगी, अंकित थालौर, टिल्लू, सोनू मील, चांद, विवेक, नगेश, सुमित, प्रदिप मेघवाल, मंदरूप, नरेश, सुशील , बंटी, विनय, पंकज, कर्मवीर ओर अनेकों महिला मौजूद रही।।

Web sitesi için Hava Tahmini widget