जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 8 और 9 फरवरी को किया जाएगा । शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में प्रशिक्षण शिविर हेतु आवश्यक तैयारियां एवं कार्य योजना के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सेठ मोतीलाल कॉलेज के खेल ग्राउंड में किया जाएगा । बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, सीईओ जवाहर चौधरी, एडिशनल एसपी शंकरलाल छाबा, उपनिदेशक विप्लव न्यौला, सीओ स्काउट महेश कलावत, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक धर्मवीर कटेवा एवं युवा संयोजक मुरारी लाल सैनी, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी, जिला युवा अधिकारी मधु यादव, डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल, एडीओ रविंद्र कृष्णिया, एओ नवीन तिलोतिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।