जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र भाम्बू ने कासिमपुरा फुटबॉल खेल महोत्सव कासिमपुरा के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। सरपंच कासिमपुरा सुमन देवी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । विशम्भर लाम्बा , धर्मपाल गेट घुमनसर, संजय गेट, नासिर खान, ताबीर खान, सुरेन्द्र सिंह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। आयोजन में 22 टीमों ने भाग लिया ।
फाइनल मैच मुरादपुर व पंजाब एफसी सिरियासर कला के बीच खेला गया । टीम मुरादपुर विजेता रही । मुख्य अतिथि राजेंद्र भाम्बू ने टीम विजेता को ₹31000 तथा उपविजेता को ₹21000 नगद व ट्रॉफी के साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक मूलचंद झाझड़िया ने किया । समारोह को संबोधित करते हुए भाम्बू ने खेलकूद को जीवन का अपरिहार्य अंग बताते हुए कहा कि खेल हमें स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कार देकर हमारे जीवन को सफल बनाने में महत्ती भूमिका निभाते हैं ।
समापन समारोह में इंद्र फोगाट , बाबूलाल चावला, गोपीचंद फोगाट, सूबेदार होशियार सिंह, सत्यवीर चावला, सागर मेघवाल, अनिल फोगाट, राकेश चावला, संदीप स्वामी, प्रीतम चावला सहित कासिमपुर पंचायत के सैंकड़ों महिला पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न टीमों के आए हुए खिलाड़ी व युवा साथी उपस्थित थे ।