झुंझुनूं : जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले व मारपीट करने के दो मुल्ज़िम गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जिला झुन्झुनूं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, आईपीएस के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं डॉ. तेजपाल सिंह एवं पुलिस उप अधीक्षक , वृत शहर झुन्झुनूं शंकरलाल छाबा के सुपरविजन मे मन् थानाधिकारी महेन्द्र कुमार उ.नि. थाना सदर झुन्झुनूं मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 285/2022 धारा 143ए323ए341ए448ए382ए307ए427ए 504ए 506ए376ध्511 में दो मुल्जिमान को आज दिनांक 24 जनवरी 2023 को धारा 147ए149ए341ए323ए458ए427 भादस मे बापर्दा गिरफ्तार किया गया हैं।

दिनांक 26अगस्त 2022 को परिवादिया ने मय अपने पति के उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की, कि दिनाक 25 अगस्त 2022 को रात्रि लगभग 11 बजे हम अपने प्लॉट पर सो रहे थे कि अचानक लगभग सात-आठ व्यक्ति जिनमें सम्पत नुआ., अंकित आदि थे ने सफेद नम्बर की पिकअप से मेरी दिवार तोडकर मेरे मकान में गाड़ी से हमारे ऊपर मारने कि नियत से लाठी डंडा व धारदार हथियार हमला किया तथा मेरी गाडी इनोवा को तोड़ दिया तथा मेरी सोने की चैन व रुपये छीन लिए तथा मेरे कपडे फाड़ दिये तथा मेरे पति व कर्मचारी के हाथ तोड दिये तथा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी इत्यादि पर प्रकरण संख्या 285/2022 धारा 143ए323ए341ए448ए382ए307ए427ए504ए506ए376ध्511 मे दर्ज कर मन थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा उ.नि. द्वारा अनुसंधान किया गया।

प्रकरण का अनुसंधान कर मुल्जिमानों के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर मुल्जिमानों की तलाश की गई। तलाश के दौरान षड़यंत्रकर्ता सम्पत को दिनाक 25.09.2022 को गिरफ्तार किया गया एवं साथी मुल्जिमान मोहम्मद सरीफ, जयंत मेघवाल, अंकित कुमार को टीम द्वारा दस्तयाब किया जाकर प्रकरण में अनुसंधान किया जाकर पूर्व में गिरफतार किया जा चुका है तथा प्रकरण हाजा के शेष मुल्जिमान की तलाश की जाकर आज दिनांक 24.01.2023 को दो मुल्जिमान को भडूंदा कला से बापर्दा गिरफ्तार किया गया है।

विशेष योगदान :

  • महेन्द्र कुमार मीणा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर झुन्झुनूं
  • महेन्द्र कुमार कानि. 307 थाना सदर झुन्झुनु
  • सुनिल कुमार कानि 1544 थाना सदर झुन्झुनूं,
  • दलीप सिंह कानि. 779 थाना सदर झुन्झुनू
Web sitesi için Hava Tahmini widget