झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज के नए भवन के लिए छात्र संगठनों ने बजट आवंटन करने की मांग की है। बजट को लेकर छात्र संगठन एसएफआई ने मंगलवार को विधायक के नाम प्राचार्य को ज्ञापन देकर नए भवन का निर्माण करवाने की मांग की है।
एसएफआई तहसील अध्यक्ष संजय कुमार सैनी के नेतृत्व में प्राचार्य के मार्फत खेतड़ी विधायक डॉ. जितेंद्र को दिए ज्ञापन मे बताया कि झुंझुनूं जिले की सबसे बड़ी राजकीय पीजी महाविद्यालय खेतड़ी मे बना हुआ है। जिसमें नियमित रूप से स्नातक व स्नातकोत्तर के साढ़े चार हजार से ज्यादा स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे हैं। गांव, ढाणी किसान मजदूर वर्ग से आने वाले विद्यार्थियों के द्वारा यहां पर पढ़ाई की जाती है। विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप भवनों की संख्या बहुत ही कम है, जिसके कारण विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ये है मांगें
वर्तमान में भवनों की कमी के कारण बी.काॅम के विद्यार्थियों की तो कक्षाएं महिला छात्रावास में लगाई जाती हैं। जब कॉलेज का निर्माण हुआ था, उसके बाद आज तक न्यू कैंपस व भवन निर्माण का कार्य नहीं हुआ। पिछले चार वर्षों से सरकार के कार्यकाल में महाविद्यालय विकास में बजट भी नहीं दिया गया। विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप भवनों के लिए बजट आवंटित करने की सख्त जरूरत है।
एसएफआई कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष विक्की शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार कॉलेज के लिए एक बड़ा पुस्तकालय के लिए भी बजट आवंटित किए जाए। पी.जी. में नए विषय लागू किए जाएं, स्नातकोत्तर भौतिक विज्ञान, गणित एवं इतिहास विषय लागू किए जाए तथा जल्द समाधान विधायक कोष व विधानसभा में पेश होने वाले बजट में अलग से महाविद्यालय के लिए बजट जारी करवाया जाए।
आंदोलन की चेतावनी
समस्या को लेकर छात्रों ने पूर्व में भी काफी बार अवगत करवा दिया गया है। यदि इस बार बजट में छात्रों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो छात्र हितों के लिए छात्र संगठन एसएफआई आंदोलन के माध्यम से मांग पूरी करवाने के लिए संघर्ष करेगा।
इस मौके पर लोकेश सैनी, करण सैनी, सीमा सैनी, अनिल जांगिड़ उपाध्यक्ष, रंजन सिंह, मीनाक्षी सैनी, शालू कुमारी नायक, कोमल अग्रवाल, अनुज, अजय कुमार मेघवाल, रणजीत चोपड़ा सहित अनेक छात्र मौजूद थे।