जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूल, आंगनबाड़ी और मदरसों में अध्ययन करने वाले बच्चों के उपचार हेतु उपचार कैंप दिनांक 27 जनवरी को सीएचसी बगड़ और सीएचसी उदयपुरवाटी, 30 जनवरी को पीएचसी पातुसरी, 31 जनवरी को पीएचसी डुमोली, 1 फरवरी को सीएचसी बिसाऊ, 3 फरवरी को सीएचसी अलसीसर, 6 फरवरी को सीएचसी मुकुंदगढ़, 7 फरवरी को सीएचसी बबाई, 8 फरवरी को सीएचसी बड़ागावं, 10 फरवरी को सीएचसी मंडावा,13 फरवरी को सीएचसी गुढ़ागोड्जी,14 फरवरी को जिला अस्पताल नवलगढ़,15 फरवरी को सीएचसी पिलानी,16 फरवरी को सीएचसी खेतड़ी,17 फरवरी को सीचसी सुल्ताना, 20 फरवरी को सीएचसी मंड्रेला, 21 फरवरी को सीएचसी परसरामपुरा, 22 फरवरी को सीएचसी बुहाना, 23 फरवरी को सीएचसी सुरजगढ, 24 फरवरी को सीएचसी मलसीसर, 6-14-27 फरवरी को जिला अस्पताल झुंझुनूं में लगाये जायेंगे।