झुंझुनूं : 108 अंखड रामायण पाठ संपन्न होने पर हवन व विशाल भंडारे का आयोजन ‌।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : अखिल भारतीय श्री निम्बाक्र नागापीठ के पीठाधीश्वर स्वामी विश्व स्वरूपदास काठिया के सानिध्य में पिछले कई दिनों से बीबाणी धाम झुंझुनूं में रामचरित मानस के 108 अंखड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। रामचरितमानस के 108 अंखड पाठ सम्पूर्ण होने पर आज हवन व विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर काठिया बाबा ने सभी धर्मपरायण महानुभावों से हवन में आहुति प्रदान कर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया। इस धार्मिक आयोजन में सहयोग देने वालों मे चौधरी बूंटीराम स्मारक संस्थान के सचिव धीरेन्द्र चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया, झुंझुनूं विधानसभा के युवा भाजपा नेता बबलू चौधरी, हरिकिशन शुक्ल, मुरलीधर भिंडा, अनुष पुरोहित, लीलाधर पांडे, सुनिल शुक्ला, टीला भिंडा, माधव पंसारी, शंकर जी शुक्ला, भीमसर बालाजी धाम के मंहत पवन पुजारी व बबलू जोशी के नाम प्रमुख है। सभी धार्मिक आयोजन पंडित दीनदयाल शुक्ला, मनीष शुक्ला व पंडित अनिल शुक्ला के सौजन्य से होंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget