जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-नवलगढ़ : सपने वह जो सोने नहीं देते भंवरलाल जांगिड़ : बाल्मीकि बस्ती स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामदेवरा नवलगढ़ में आज शनिवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठाकुर आनंद सिंह शेखावत रहे,अध्यक्षता पूर्व अभियंता भंवरलाल जांगिड़ ने की, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पवार, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी चंडी प्रसाद कौशिक, डॉक्टर दयाशंकर जांगिड़ नगरपालिका के उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरली मनोहर चोबदार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उमेद सिंह महला,वार्ड पार्षद विजय कुमार बाल्मीकि, डॉ कुलदीप दायमा, राकेश कुमार पवार, सोनू गुजराती, बनवारी लाल कुमावत रहे l
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ, प्रधानाध्यापक रामअवतार सबलानिया द्वारा आए हुए अतिथियों का सम्मान किया गया l बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए l बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए कार्यक्रम के अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़, शारीरिक शिक्षक सुनीता बेनीवाल, अध्यापिका भगवती देवी, बनवारी लाल कुमावत, सोनू गुजराती, डॉ कुलदीप दायमा, दीपचंद पवार, ठाकुर आनंद सिंह शेखावत द्वारा छात्रों को इनाम वितरित की गई l विद्यालय के दो छात्रों पायल कुमारी पुत्री रामप्रताप चांवरिया व सॉयल पुत्र आबिद अली को इस वर्ष को इंस्पायर अवार्ड मिला है उनको सम्मानित किया गया l
इस विद्यालय के पूर्व छात्रों व भामाशाओ को सम्मनित किया गया, कक्षा टॉप, व कार्य में विशेष छात्रों को इनाम दीं गई l कार्यक्रम के अध्यक्ष अभियंता भंवरलाल जांगिड़ ने बच्चों को प्रेरित कर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और कहा कि अपने जीवन के सपने सजाए और वह सपने जो दिन में होते हैं परंतु वे रात को भी सोने नहीं देते l
इस अवसर पर एस. एम. सी.के अध्यक्ष दौलतराम गुजराती मुरारीलाल, मुरारीलाल ढेंढवाल, श्यामलाल चांवरिया विनोद कुमार चांवरिया सोहनलाल चांवरिया, हरिकिशन चौहान, ताराचंद अठवाल , अध्यापक सुरेंद्र कुमार सोढा, योगेश कुमार,कमला, सुनीता, सुनीता बेनीवाल, भगवती देवी, चित्रा, पूनम कुमारी कुलहरि, मोहन सिंह दूत, मनोहर लाल सैनी, रेनू कटारिया, रतन लाल कटारिया, पोद्दार मातुश्री के स्काउटर नगेंद्र सेवदा सहित स्कूल कमेठी के सदस्य, अभिभावक गण उपस्थित रहे, इसी संस्था में पढ़े हुए पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीप चंद पंवार ने कार्यक्रम में पधारे सभी का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रधान रामावतार सबलानिया ने किया l